मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Michael Bracewell takes hatrick in his T20I debut
Written By
Last Modified: गुरुवार, 21 जुलाई 2022 (13:25 IST)

टी-20 डेब्यू में ही इस गेंदबाज ने ले ली हैट्रिक, आयरलैंड को न्यूजीलैंड ने रौंदा

Michael Bracewell
बेलफास्ट: डेन क्लीवर के नाबाद 78 रन और माइकल ब्रेसवेल की हैट्रिक की मदद से न्यूजीलैंड ने आयरलैंड को दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 88 रन से करारी शिकस्त देकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त बनायी।

न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 179 रन बनाये और फिर आयरलैंड को 13.5 ओवर में 91 रन पर आउट कर मेजबान टीम पर लगातार पांचवीं जीत दर्ज की।

मलाहाइड में एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 3-0 से श्रृंखला जीतने के बाद न्यूजीलैंड ने सोमवार को पहले टी20 मैच में आयरलैंड को 31 रन से हराया था। न्यूजीलैंड के पास अब शुक्रवार को तीन मैचों की टी20 श्रृंखला में भी क्लीन स्वीप करने का मौका रहेगा।

क्लीवर ने 55 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके और चार छक्के लगाये। उनके अलावा फिन एलेन ने 20 गेंदों पर 35 रन का योगदान दिया।

बाद में ब्रेसवेल ने केवल पांच गेंदों पर पांच रन देकर लगातार गेंदों पर तीन विकेट लेकर आयरलैंड की पारी का अंत किया। ईश सोढ़ी ने 21 रन देकर तीन और जैकब टफी ने 20 रन देकर दो विकेट लिये।आयरलैंड के लिये मार्क एडेर ने सर्वाधिक 27 रन बनाये।(एपी)
ये भी पढ़ें
चेतेश्वर पुजारा ने काउंटी क्रिकेट में जड़ा पांचवां शतक, सुंदर का ड्रीम डेब्यू