1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Manchester meteorological update not promising for full fledged test
Written By WD Sports Desk
Last Modified: मंगलवार, 22 जुलाई 2025 (16:10 IST)

मैनचेस्टर का मौसम बड़ा बेईमान है, भरोसा नहीं कर सकते कब बदल जाए

Old Trafford,Manchester
ENGvsIND इंग्लैंड और भारत की टीमें बुधवार को जब ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर चौथे टेस्ट के लिए उतरेंगी, तो भारत का इरादा ना सिर्फ इस मैदान पर पहली जीत हासिल करने का बल्कि सीरीज में वापसी करने का होगा।मैनचेस्टर इंग्लैंड के उत्तरी भाग में स्थित है इस कारण मौसम विभाग का कहना है कि कहीं अगर मौसम के कारण खेल में खलल पड़ सकता है तो वह मैनचेस्टर ही है। मैनचेस्टर में पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है। ऐसे में तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की संभावना प्रबल है।

लेकिन अगले 5 दिनों में से 3 दिन मौसम मैनचेस्टर में खलल पैदा कर सकता है। टेस्ट मैच के पहले दिन बारिश की संभावना 65 प्रतिशत तो दूसरे दिन 40 प्रतिशत है। वहीं टेस्च के आखिरी दिन बारिश की संभावना 55 प्रतिशत है। सिर्फ टेस्ट मैच के तीसरे और चौथे दिन ही बारिश की संभावना ना के बराबर है जिसमें 7 और 3 प्रतिशत बारिश की बात कही गई है। दोनों टीमें चाहेंगी मैच चौथे दिन ही खत्म हो सके।

भारतीय टीम फिलहाल चोटों से गुजर रही है और उनके मुख्य टीम के तीन से चार खिलाड़ी चोटिल हैं। हालांकि उनके लिए अच्छी खबर यह है कि उनके विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पूरी तरह फिट होते दिख रहे हैं, जो लॉर्ड्स टेस्ट में विकेटकीपिंग के दौरान चोटिल हो गए थे।

ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी घुटने की चोट के कारण पूरे सीरीज से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह शार्दुल ठाकुर वापसी कर सकते हैं, जो पहले टेस्ट में खेले थे। वहीं अर्शदीप सिंह बाएं हथेली की चोट के कारण इस टेस्ट से बाहर हैं, जबकि आकाश दीप को भी एक निगल है। ऐसे में टीम में बुलाए गए युवा तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज को जगह मिल सकती है।

वहीं इंग्लैंड की टीम लॉर्ड्स टेस्ट जीतकर आ रही है और उनका इरादा इस मैच को जीतकर पहले एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी पर कब्जा ज़माना होगा। पिछले मैच में अपनी उंगली तुड़वा बैठे ऑफ स्पिनर बशीर अहमद सीरीज से बाहर हैं और उनकी जगह लियाम डॉसन को अंतिम एकादश में जगह मिली है। इंग्लैंड ने मैच के दो दिन पहले ही अपने एकादश का ऐलान कर दिया है।
ये भी पढ़ें
ओलंपिक मेजबानी अगर भारत करता है तो उसे पाकिस्तान को बुलाना ही होगा