मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Lasith Malinga, Sri Lanka T20 Team
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 15 दिसंबर 2017 (23:42 IST)

श्रीलंका टी20 टीम में मलिंगा को जगह नहीं

श्रीलंका टी20 टीम में मलिंगा को जगह नहीं - Lasith Malinga, Sri Lanka T20 Team
कोलंबो। अनुभवी तेज गेंदबाज लसित मलिंगा को भारत के खिलाफ 20 दिसंबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की श्रृंखला के लिए श्रीलंका की टी20 में शामिल नहीं किया गया है। टीम को खेल मंत्री धनंजय जयसेकरा की मंजूरी मिलने के बाद जारी किया गया है। इसमें कहा गया कि मलिंगा को विश्राम दिया गया है लेकिन इसके लिए कोई कारण नहीं बताया गया है।


मलिंगा बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेल रहे थे। सीनियर खिलाड़ी सुरंगा लकमल और लाहिरू तिरिमाने को विश्राम दिया गया है। विश्व फर्नांडो और दासुन शनाका को उनकी जगह टीम में लिया गया है। पहला मैच 20 दिसंबर को कटक में खेला जाएगा। इसके बाद 22 दिसंबर को इंदौर में दूसरा और 24 दिसंबर को मुंबई में तीसरा टी20 मैच होगा।

श्रीलंका टीम इस प्रकार है : तिसारा परेरा (कप्तान), उपुल थरंगा, एंजेलो मैथ्यूज, कुसाल परेरा, दनुष्का गुणतिलक, निरोशन डिकवेला, असेला गुणरत्ने, सदीरा समरविक्रम, दासुन शनाका, चतुरंगा डिसिल्वा, सचित पतिराना, धनंजय डिसिल्वा, नुवान प्रदीप, विश्व फर्नांडो, दुशमंत चमीरा।
(भाषा)