मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Langer said, defeating India in his den is the ultimate goal
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 1 मई 2020 (18:47 IST)

लैंगर ने कहा, भारत को उसकी मांद में हराना अंतिम लक्ष्य

Justin langer
मेलबर्न। टेस्ट क्रिकेट में फिर से शीर्ष स्थान हासिल करके ऑस्ट्रेलियाई टीम खुश है लेकिन कोच जस्टिन लैंगर का कहना है कि उनकी असली परीक्षा भारत को उसकी सरजमीं पर हराकर ही होगी। उन्होंने कहा कि विराट कोहली की अगुआई वाली टीम के साथ भिड़ंत ही उनकी शीर्ष रैंकिंग की परीक्षा होगी। 
 
गेंद से छेड़छाड़ विवाद के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंची है। पहले स्थान पर काबिज भारतीय टीम शुक्रवार को जारी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर खिसक गई। 
 
लैंगर ने ‘क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया’ की वेबसाइट से कहा, ‘हम जानते है कि रैंकिंग में बदलाव होता रहेगा लेकिन फिलहाल इससे हमें खुशी मिली है।’ उन्होंने कहा, ‘हम जैसी टीम बनाना चाहते है उसके लिए हमें टीम के रूप में काफी काम करना होगा। पिछले दो वर्षों में मैदान के अंदर हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा है, मैदान के बाहर भी हमने अच्छा किया है।’ 
 
बाएं हाथ के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने अपने लक्ष्य के बारे में कहा, ‘निश्चित रूप से हमारा लक्ष्य टेस्ट चैंपियनशिप हासिल करना है। लेकिन अंत में हमें भारत को उसकी सरजमीं पर हराना होगा और जब वे ऑस्ट्रेलिया का दौरा करें तब भी उन्हें पटखनी देनी होगी।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘आप इसका फैसला खुद ही कर सकते हो क्योंकि अगर आप सर्वश्रेष्ठ हो और आप सर्वश्रेष्ठ को हराते हो तो आप खुद ही देख सकते हो। हमें अभी कुछ कठिन टीमों से भिड़ना है।’ लैंगर ने साथ ही उम्मीद जताई कि आरोन फिंच की कप्तानी में टीम टी20 विश्व कप जीतेगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
दर्शकों के बिना होगी हंगरी ग्रां प्री फार्मूला वन रेस : आयोजक