शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Hungary Grand Prix Formula One race to be held without audience: organizer
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 1 मई 2020 (18:55 IST)

दर्शकों के बिना होगी हंगरी ग्रां प्री फार्मूला वन रेस : आयोजक

Hungary Grand Prix Formula One Race
पेरिस। हंगरी ग्रां प्री फार्मूला वन रेस 2 अगस्त को दर्शकों बिना आयोजित की जाएगी। आयोजकों ने शुक्रवार को यह घोषणा की। हंगरी ग्रां प्री ने भी सिल्वरस्टोन में होने वाली ब्रिटिश ग्रां प्री का अनुसरण किया है जिसे दर्शकों के बिना आयोजित करने की योजना है। 
 
फार्मूला वन सत्र कोरोना वायरस के कारण बुरी तरह प्रभावित है। इसकी पहली रेस ऑस्ट्रिया में हो सकती है लेकिन दर्शक इसका आनंद भी नहीं ले पाएंगे। 
 
रेस आयोजकों ने बयान में कहा, ‘अब यह साफ हो गया कि तमाम प्रयासों के बावजूद हम 35वीं फार्मूला वन हंगरी ग्रां प्री का आयोजन दर्शकों के सामने नहीं कर सकते हैं।’ बयान में कहा गया है कि दर्शकों और सर्किट स्टाफ के स्वास्थ्य को देखते हुए यह जरूरी था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
इंग्लैंड के खिलाड़ी रॉय ने कहा, ‘द हंड्रेड’ स्थगित होना शर्मनाक