शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Kerala Cricket Association, India New Zealand T20 match
Written By
Last Modified: गुरुवार, 9 नवंबर 2017 (23:49 IST)

मैच में राष्ट्रगान नहीं बजाने पर केसीए ने मांगी माफी

मैच में राष्ट्रगान नहीं बजाने पर केसीए ने मांगी माफी - Kerala Cricket Association, India New Zealand T20 match
तिरुवनंतपुरम। केरल क्रिकेट संघ (केसीए) ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच मंगलवार को हुए वर्षा बाधित तीसरे और निर्णायक ट्वंटी-20 मैच में राष्ट्रगान नहीं बजाने पर सार्वजनिक रुप से माफी मांगी है।             
 
केसीए के सचिव ज्येश जॉर्ज ने कहा, स्टेडियम प्रशासन मैच को जल्द से जल्द शुरु कराना चाहता था क्योंकि बारिश के कारण मैच में पहले ही दो घंटे 30 मिनट की देरी हो चुकी थी। हां यह हमारी गलती है।
 
जॉर्ज ने कहा, हम सब मैदान में थे और बारिश के बाद जल्द से जल्द मैच शुरु कराना चाहते थे। इस दौरान हम राष्ट्रगान बजाना भूल गए। हमारी ओर से एक बड़ी गलती है और इसके लिए हम सार्वजनिक रूप से माफी मांगते हैं। ऐसा फिर दोबारा नहीं होगा।
 
मैच बारिश के कारण दो घंटे 30 मिनट की देरी से शुरु हुआ था और मैच को आठ-आठ ओवरों का कर दिया गया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 67 रन बनाए थे और फिर न्यूजीलैंड की टीम को छह विकेट पर 61 रन पर रोककर छह रन मैच जीतकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली थी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
पुजारा ने श्रीलंका को दिया खतरे का संकेत