• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Johnathan Trot feels other players needs to step up in the absence of Rashid Khan
Written By WD Sports Desk
Last Modified: गुरुवार, 11 जनवरी 2024 (16:01 IST)

राशिद खान की गैर मौजूदगी से इन अफगानी क्रिकेटरों पर बढ़ेगा दबाव

राशिद की गैर मौजूदगी में दूसरों के पास लोकप्रिय होने का मौका : ट्रॉट

राशिद खान की गैर मौजूदगी से इन अफगानी क्रिकेटरों पर बढ़ेगा दबाव - Johnathan Trot feels other players needs to step up in the absence of Rashid Khan
अफगानिस्तान के मुख्य कोच जोनाथन ट्रॉट का मानना है कि भारत के खिलाफ टी20 श्रृंखला में राशिद खान की गैर मौजूदगी में उनकी टीम के बाकी खिलाड़ियों के पास शानदार प्रदर्शन करके राशिद की तरह लोकप्रिय होने का मौका है।

नवंबर में वनडे विश्व कप के बाद कमर की सर्जरी कराने वाले राशिद का नाम तो टीम में है लेकिन वह रिहैबिलिटेशन के कारण तीनों मैच नहीं खेल सकेंगे।ट्रॉट ने ‘जियो सिनेमा’ से बातचीत में कहा ,‘‘ मेरा मानना है कि राशिद की गैर मौजूदगी में दूसरे खिलाड़ी उसकी तरह खेलकर शोहरत हासिल कर सकते हैं।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हमें राशिद की कमी खलेगी क्योंकि वह टीम के लिये पूरा पैकेज है। लेकिन यह भी देखना रोचक होगा कि उनके नहीं रहने पर कौन आगे बढकर दबाव झेलता है क्योंकि विश्व कप में अब कुछ ही महीने रह गए हैं।’’अफगानिस्तान ने भारत में पिछले साल हुए वनडे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था।


रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाजों का सामना करने की चुनौती के बारे में इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट विशेषज्ञ ट्रॉट ने कहा कि उनके खिलाड़ी आईपीएल में इन सितारों का सामना कर चुके हैं।

उन्होंने कहा ,‘‘ भारत की हर टीम मजबूत होती है। रोहित और विराट विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं लेकिन हमारे पास कई खिलाड़ी हैं जो आईपीएल में इनका सामना कर चुके हैं। बाकी खिलाड़ियों ने उन्हें टीवी पर देखा है तो उनके खिलाफ रणनीति बनाई होगी । अब उस रणनीति पर अमल करना है ।’’कोहली निजी कारणों से पहला मैच नहीं खेलेंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
इस भारतीय पहलवान ने विश्व के नंबर 1 चीनी पहलवान को किया पस्त (Video)