रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. IPL-11, Sunrisers Hyderabad, Royal Challengers Bangalore
Written By
Last Modified: मंगलवार, 8 मई 2018 (01:01 IST)

सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच की खास बातें...

सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच की खास बातें... - IPL-11, Sunrisers Hyderabad, Royal Challengers Bangalore
हैदराबाद। आईपीएल-11 में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हैदराबाद ने 20 ओवर में 146 रनों पर सिमट गई और बेंगलुरु को 147 रनों का लक्ष्य दिया लेकिन बेंगलुरु टीम 20 ओवर मे 6 विकेट गंवाकर मात्र 141 रन ही बना सकी और हैदराबाद नें यह मुकाबला 5 रनों से अपने नाम कर लिया। हैदराबाद के इस मैदान पर हैदराबाद और बेंगलुरु के बीच यह पहला मुकाबला था, जिसमें विलियमसन की सेना ने बाजी मारी। इस रोमांचक मैच के कुछ मुख्य बिंदु....
 
* आईपीएल-11 में बेंगलुरु टीम से मोईन अली का प्रदार्पण मैच फ्लॉप, 10 रन पर आउट हो गए   
* पावर-प्ले में हैदराबाद ने 2 विकेट गंवाकर बनाए मात्र 38 रन  
* आईपीएल-11 में केन विलियमसन ने सत्र का 5वां अर्धशतक जमाया
* हैदराबाद के कप्तान वि‍लियमसन ने 39 गेंद पर 5 चौके, 2 छक्कों की मदद से बनाए 56 रन
* केन विलियमसन और राशिद खान के बीच 64 रनों की साझेदारी निभाई गई 
* बेंगलुरु के तेज गेंदबाज उमेश यादव के सिर पर सजी 'पर्पल कैप' (14 विकेट) 
* बेंगलुरु के टिम साउथी ने 30 रन देकर हैदराबाद के 3 विकेट झटके  
* 7वें ओवर में राशिद खान की गेंद पर सिद्धार्थ कौल के हाथों से मनन वोहरा को मिला जीवन दान  
* 9वें ओवर में गलत फैसले के चलते हैदराबाद ने अपना रिव्यू खोया
* हैदराबाद के इस मैदान पर दोनों ही टीम से सबसे कम छक्के (6) लगे   
* इस मैच में कुल 240 गेंदों में कुल 16 विकेट गिरे और 287 रन बने 
ये भी पढ़ें
यूसुफ पठान का 'मैच विनिंग कैच'