शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2018
  4. Sunrisers Hyderabad
Written By
Last Modified: मंगलवार, 8 मई 2018 (00:23 IST)

आईपीएल 2018 : सनराइजर्स ने आरसीबी को आईपीएल से किया लगभग बाहर

आईपीएल 2018 : सनराइजर्स ने आरसीबी को आईपीएल से किया लगभग बाहर - Sunrisers Hyderabad
हैदराबाद। टी-20 क्रिकेट को भले ही बल्लेबाजों का खेल माना जाता हो लेकिन आईपीएल के मौजूदा सत्र में लगातार इसे झुठलाती आ रही सनराइजर्स हैदराबाद ने एक बार फिर अपनी कहर बरपाती गेंदबाजी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 5 रन से हराकर टूर्नामेंट से लगभग बाहर कर दिया।
 
 
आईपीएल के इस सत्र में कम स्कोर बनाने के बावजूद मैच जीतती आ रही सनराइजर्स ने सोमवार को उसी कहानी को दोहराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी टीम 146 रन पर आउट हो गई लेकिन एबी डिविलियर्स और विराट कोहली जैसे आक्रामक बल्लेबाजों की मौजूदगी के बावजूद बेंगलुरु 6 विकेट पर 141 रन ही बना सकी।
 
बेंगलुरु को आखिरी 12 गेंद में 19 रन की जरूरत थी लेकिन 19वें ओवर में सिद्धार्थ कौल ने सिर्फ 7 रन दिए। आखिरी ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने 6 रन दिए और आखिरी गेंद पर कोलिन डि ग्रांडहोमे को बोल्ड भी किया।
 
भुवनेश्वर, कौल, राशिद खान और संदीप शर्मा ने 1-1 विकेट लिए जबकि शाकिब अल हसन को 2 विकेट मिले। बेंगलुरु के लिए कप्तान विराट कोहली ने 30 गेंदों में 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 39 रन बनाए जबकि ग्रांडहोमे ने 33 रन की पारी खेली।
 
इस हार के बाद आरसीबी 10 मैचों में 6 अंक लेकर 6ठे स्थान पर है जबकि सनराइजर्स 10 मैचों में 16 अंक लेकर शीर्ष पर है और उसने प्लेऑफ में जगह बनाने की ओर अगला कदम रख दिया है। इससे पहले कप्तान केन विलियम्सन के अर्द्धशतक के बावजूद सनराइजर्स की टीम मोहम्मद सिराज और टिम साउदी की गेंदों का सामना नहीं कर सकी और 146 रन पर आउट हो गई।
 
विलियम्सन ने 39 गेंदों में 56 रन बनाए जबकि शाकिब अल हसन ने 35 रनों की पारी खेली। आरसीबी के लिए सिराज ने 25 रन देकर और साउदी ने 30 रन देकर 3-3 विकेट लिए। पहले बल्लेबाजी के लिए भेजी गई सनराइजर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। एलेक्स हेल्स (5) और शिखर धवन (13) दोनों सस्ते में आउट हो गए। मनीष पांडे (5) भी ज्यादा देर टिक नहीं सके जिन्होंने युजवेंद्र चहल की गेंद पर कप्तान विराट कोहली को कैच थमाया।
 
इसके बाद विलियम्सन और शाकिब ने 50 गेंदों में 64 रनों की साझेदारी की। विलियम्सन ने कोई जोखिम लिए बिना मैदान के चारों ओर शॉट खेले। उन्होंने टूर्नामेंट में अपना 5वां अर्द्धशतक 35 गेंदों में पूरा किया। विलियम्सन जब क्रीज पर जम चुके थे, तभी उमेश यादव ने उन्हें डीप मिडविकेट पर मनदीप सिंह के हाथों लपकवाया। विलियम्सन ने अपनी पारी में 5 चौके और 2 छक्के लगाए।
 
विलियम्सन के आउट होने के बाद शाकिब पर रन बनाने की जिम्मेदारी आ गई लेकिन वे साउदी की गेंद पर डीप स्क्वेयर लेग पर यादव को कैच दे बैठे। यूसुफ पठान ने साउदी की गेंद पर इसी ओवर में 2 चौके लगाए लेकिन अगले ओवर में सिराज का शिकार हुए। रिद्धिमान साहा ने सिराज को छक्का लगाया लेकिन 8 रन बनाकर आउट हो गए। साउदी के आखिरी ओवर में सनराइजर्स के 3 विकेट गिरे। राशिद खान और भुवनेश्वर कुमार रन आउट हुए जबकि संदीप शर्मा आखिरी गेंद पर पगबाधा आउट हुए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच की खास बातें...