• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Indias lack of preparations wont cost much in WTC final
Written By
Last Modified: बुधवार, 12 मई 2021 (15:19 IST)

WTC फाइनल में कम तैयारी के साथ उतरेगा भारत, लेकिन कोच का मानना नहीं होगा नुकसान

WTC फाइनल में कम तैयारी के साथ उतरेगा भारत, लेकिन कोच का मानना नहीं होगा नुकसान - Indias lack of preparations wont cost much in WTC final
नई दिल्ली:पृथकवास पर रहने के कारण भारत की न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल की तैयारियां प्रभावित होंगी लेकिन गेंदबाजी कोच भरत अरुण और क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर को लगता है कि खिलाड़ियों का अपार अनुभव इस चुनौती का सामना करने के लिये पर्याप्त होगा।
 
भारतीय टीम के एक सप्ताह के कड़े पृथकवास के बाद जून के पहले सप्ताह में ब्रिटेन रवाना होने की संभावना है। अभी यह पता नहीं चला है कि विराट कोहली और उनकी टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 जून से साउथम्पटन में शुरू होने वाले फाइनल से पहले अभ्यास की अनुमति दी जाएगी या नहीं।भारतीय टीम को इसके बाद अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलनी है।
 
श्रीधर से जब पूछा गया कि भारत को फाइनल की तैयारी के लिये कितना समय मिलेगा, उन्होंने पीटीआई से कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि हमारे पास कोई विकल्प है। हमें जितना भी समय मिलेगा हम उसका पूरा फायदा उठाना चाहेंगे क्योंकि यह सब पृथकवास, हमारे वहां पहुंचने के समय और अभ्यास मैच मिलने पर निर्भर करता है। इसलिए मुझे नहीं लगता कि हमारे पास कोई विकल्प है। ’’
 
कोविड-19 महामारी की चुनौतियों, जैव सुरक्षित वातावरण (बायो बबल) की जिंदगी और पृथकवास के कारण खिलाड़ियों के लिये कार्यक्रम तैयार करना मुश्किल बन गया है लेकिन श्रीधर को लगता है कि कम तैयारियों के साथ उतरने की मानसिकता में खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ भी दे सकते हैं।
 
उन्होंने कहा, ‘‘यह मानसिक तौर पर स्मार्ट होने का समय है। हमारे पास फाइनल में खेलने के लिये अनुभवी टीम है। प्रत्येक खिलाड़ी परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने में सक्षम है। वे न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले हैं, वे इंग्लैंड में खेले हैं। ’’
 
श्रीधर ने कहा, ‘‘इसलिए मुझे लगता है कि अनुभव मायने रखेगा और हमें यह चुनौती स्वीकार करनी होगी क्योंकि हम वास्तव में यह योजना नहीं बना सकते कि हम कितने अभ्यास सत्र चाहते हैं क्योंकि हम केवल उतने ही अभ्यास सत्र में भाग ले पाएंगे जितने हमें मिलेंगे। ’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘कई बार जब आप कम तैयारियों के साथ मैदान पर उतरते हो तो आप अधिक ध्यान लगाकर खेलते हो और ऐसे में आप अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी कर सकते हो। हम इसी मानसिकता के साथ इस मैच में खेलेंगे। ’’
 
कोविड-19 के कारण देश के अधिकतर हिस्सों में लॉकडाउन की स्थिति है लेकिन गेंदबाजी कोच अरुण ने कहा कि खिलाड़ियों को घर में रहते हुए विशेष भूमिकाएं निभाने को कहा गया है।
 
उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें विशिष्ट भूमिकाएं सौंपी गयी हैं। वे बाहर नहीं जा सकते। एक बार जब पूरी टीम इकट्ठी हो जाएगी तो फिर हमें देखना होगा कि हम किस तरह से सर्वश्रेष्ठ योजना बना सकते हैं। ’’
 
अरुण ने स्वीकार किया कि न्यूजीलैंड को इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलने का फायदा डब्ल्यूटीसी फाइनल में मिलेगा।उन्होंने कहा, ‘‘यह निश्चित तौर पर उनके लिये लाभ की स्थिति होगी। उन्हें इंग्लैंड की परिस्थतियों में खेलने का अनुभव होगा लेकिन हमें भी इंग्लैंड में अपने पिछले अनुभव का फायदा उठाना होगा। ’’(भाषा)
ये भी पढ़ें
इंग्लैंड जाने वाले भारतीय खिलाड़ियों और उनके परिवारों का घर बैठे होगा कोरोना टेस्ट