• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India announce squad for WTC final, England Tests
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 7 मई 2021 (19:01 IST)

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम घोषित

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम घोषित - India announce squad for WTC final, England Tests
नई दिल्ली। फिटनेस समस्याओं से पार पा चुके हरफनमौला रविंद्र जडेजा और बल्लेबाज हनुमा विहारी ने अगले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की श्रृंखला के लिए भारत की 20 सदस्यीय टेस्ट टीम में वापसी की है।
 
चयनकर्ताओं ने अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और अर्जन नगवासवाला को भी स्टैंडबाय के तौर पर टीम में रखा है। अपेंडिक्स का ऑपरेशन कराने वाले केएल राहुल और कोरोना संक्रमित रिद्धिमान साहा को टीम में रखा गया है, बशर्ते वे पूरी तरह फिट हो जाएं। जडेजा और विहारी को आस्ट्रेलिया दौरे पर चोट लगी थी।
 
न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल 18 जून को साउथम्पटन में खेला जाएगा जबकि इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला 4 अगस्त से शुरू होगी।
 
भारतीय टीम : रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रिषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, केएल राहुल (फिट होने पर), रिद्धिमान साहा (फिट होने पर)।
 
स्टैंडबाय : अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान , अर्जन नगवासवाला।
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश में 15 मई तक रहेगा 'कोरोना कर्फ्यू', 10वीं और 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं स्थगित