गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Indian women's cricket team, India-Australia match
Written By
Last Updated : बुधवार, 21 मार्च 2018 (18:04 IST)

टी-20 में नई शुरुआत करने उतरेगी भारतीय महिला टीम

टी-20 में नई शुरुआत करने उतरेगी भारतीय महिला टीम - Indian women's cricket team, India-Australia match
मुंबई। ऑस्ट्रेलिया से 3 वनडे मैचों की श्रृंखला में बुरी तरह शिकस्त झेलने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम त्रिकोणीय टी-20 श्रृंखला में गुरुवार को यहां इसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ होने वाले पहले मैच में नए सिरे से शुरुआत करके सकारात्मक परिणाम हासिल करने के लिए मैदान पर उतरेगी।


इंग्लैंड इस टूर्नामेंट की तीसरी टीम है जिसके सभी मैच क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जाएंगे। भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 टी-20 मैचों की श्रृंखला में 3-1 से जीत से प्रेरणा लेना चाहेगी। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैचों में उसे बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था और ऐसे में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम की राह आसान नहीं होगी, भले ही प्रारूप भिन्न है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार मैचों में अर्द्धशतक जड़ने वाली सलामी बल्लेबाज स्मृति मंदाना अपनी उसी फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगी। अन्य बल्लेबाजों में हरमनप्रीत और मिताली राज पर भारतीय बल्लेबाजी काफी हद तक निर्भर है। इन दोनों को न सिर्फ टिककर खेलने बल्कि बड़ा स्कोर बनाने की भी जरूरत है।

भारतीय टीम में वेदा कृष्णमूर्ति और ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर के रूप में अच्छी बल्लेबाज हैं जिन्होंने पहले वनडे में 51 रन बनाए थे। युवा जेमिमा रोड्रिग्स ने भी तीसरे वनडे में 42 रन बनाकर अपनी प्रतिभा दिखाई थी। झूलन गोस्वामी की चोट से उबरने के बाद वापसी से गेंदबाजी को मजबूती मिली है।

उनके साथ शिखा पांडे गेंदबाजी की अगुवाई करेंगी। स्पिन विभाग में दीप्ति शर्मा और पूनम यादव हैं। इन दोनों ने दक्षिण अफ्रीका में जीत में अहम भूमिका निभाई थी। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया अपना विजय अभियान जारी रखने की कोशिश करेगा। कप्तान मेग लैनिंग वनडे अच्छी शुरुआत के बावजूद बड़ा स्कोर नहीं बना पाई थी।

उसकी भरपाई वे इस श्रृंखला में करना चाहेंगी। विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली ने तीसरे वनडे में 133 रनों की लाजवाब पारी खेली थी। बाएं हाथ की स्पिनर जेस जोनासन ने भारतीय बल्लेबाजों को खासा परेशान किया है। उन्होंने वनडे श्रृंखला में 8 विकेट लिए थे। अन्य स्पिनरों अमांडा जेड वेलिंगटन और एशलीग गार्डनर ने भी अच्छा प्रदर्शन किया था और भारतीयों को उनसे सतर्क रहने की जरूरत है।

टीमें इस प्रकार हैं :
भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंदाना (उपकप्तान), तानिया भाटिया (विकेटकीपर), मिताली राज, वेदा कृष्णमूर्ति, जेमिमा रोड्रिग्स, अनुजा पाटिल, दीप्ति शर्मा, पूनम यादव, एकता बिष्ट, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, रुमेली धर, मोना मेशराम में से।

ऑस्ट्रेलिया : मेग लैनिंग (कप्तान), राचेल हैंस (उपकप्तान), निकोला केरी, एशली गार्डनर, एलिसा हिली, जेस जोनासन, डेलिसा किमिंस, सोफी मोलाइनिन, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगन शट, नाओमी स्टालेनबर्ग, एलेस विलानी, अमांडा-जेड वेलिंगटन में से।
(भाषा)