शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Indian Women's Cricket Team, India-Australia ODI
Written By
Last Modified: सोमवार, 12 मार्च 2018 (19:00 IST)

ऑस्ट्रेलिया से 8 विकेट से हारीं भारतीय महिलाएं

ऑस्ट्रेलिया से 8 विकेट से हारीं भारतीय महिलाएं - Indian Women's Cricket Team, India-Australia ODI
वडोदरा। सलामी बल्लेबाज निकोल बोल्टन (नाबाद 100) की शतकीय पारी और गेंदबाज जैस जोनासेन (30 रन पर 4 विकेट) के प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान भारतीय महिला क्रिकेट टीम को यहां सोमवार को पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 8 विकेट से एकतरफा अंदाज में पराजित कर दिया।


आईसीसी महिला चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही सीरीज के पहले वनडे में भारतीय महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने वह निर्धारित 50 ओवरों में 200 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहमान टीम ने 32.1 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली।

इससे ऑस्ट्रेलियाई टीम को 2 अंक मिले। ऑस्ट्रेलियाई पारी में सलामी बल्लेबाज बोल्टन ने 101 गेंदों में 12 चौके लगाकर नाबाद 100 रन की बेहतरीन शतकीय पारी खेली, जो 29 वर्षीय खिलाड़ी का वनडे में 5वां शतक है। उनके अलावा एलिसा हिली ने 38, कप्तान मेग लैनिंग ने 33 और एलिसे पैरी ने नाबाद 25 रनों का योगदान दिया।

भारत की तरफ से शिखा पांडे मात्र 1 विकेट निकाल सकीं। इससे पहले भारतीय पारी में ओपनिंग क्रम की बल्लेबाजों ने निराश किया और ओपनर पूनम राउत के 37 रनों के बाद कोई खिलाड़ी खास रन नहीं बना सकी। स्मृति मंधाना 12 और जैमिमा रोड्रिग्ज 1 रन पर सस्ते में आउट हुईं, तो कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 29 गेंदों में 1 चौका लगाकर 9 रन ही बनाए।

दीप्ति शर्मा (18) और वेदा कृष्णामूर्ति (16) रन ने बोर्ड पर कुछ रन जोड़कर टीम को 6 विकेट पर 100 के पार पहुंचाया। 7वें नंबर पर सुषमा वर्मा ने धैर्य दिखाते हुए 71 गेंदों में 3 चौके लगाकर 41 रनों की अहम पारी खेली जबकि 9वें नंबर पर पूजा वस्त्रकर ने 56 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्का लगाकर 51 रन की बड़ी अर्द्धशतकीय पारी खेली और भारत को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया।

ऑस्ट्रेलिया के लिए जोनासेन ने 10 ओवरों में 30 रन पर भारत के सर्वाधिक 4 विकेट निकाले जबकि अमांडा जेड वेलिंगटन ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 24 रन पर 3 विकेट लिए। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच इसी मैदान पर 15 मार्च को खेला जाएगा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
रबाडा की दमदार गेंदबाजी से जीता द.अफ्रीका, सीरीज बराबर