मंगलवार, 28 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India vs England 3rd T20
Written By WD Sports Desk
Last Updated :राजकोट , मंगलवार, 28 जनवरी 2025 (23:05 IST)

India England 3rd T20 match: बल्लेबाज फिर फ्लॉप, तीसरे टी-20 में इंग्लैंड ने भारत को 26 रन से हराया

India England 3rd T20 match: बल्लेबाज फिर फ्लॉप, तीसरे टी-20 में इंग्लैंड ने भारत को 26 रन से हराया - India vs England 3rd T20
अपने बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण भारत को मंगलवार को तीसरे टी20 मैच में इंग्लैंड के हाथों 26 रनों से पराजय का सामना करना पड़ा हालांकि 5 मैचों की श्रृंखला में मेजबान टीम अभी भी 2-1 से आगे है। जीत के लिए 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 9 विकेट पर 145 रन ही बना सकी। हार्दिक पंड्या ने सर्वाधिक 40 रन बनाए लेकिन इसके लिए उन्होंने 35 गेंद खेल डाली।
 
इंग्लैंड के लिए पॉवरप्ले में जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड प्रभावी रहे तो बीच के ओवरों में लेग स्पिनर आदिल रशीद ने दबाव बनाया। पहले 2 मैच में आर्चर के सामने सहज होकर नहीं खेल सके संजू सैमसन 6 गेंद में 3 रन बनाकर फिर इसी गेंदबाज का शिकार हुए। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 14 गेंद में 25 रन बनाए लेकिन ब्रायडन कार्स ने उन्हें पवेलियन भेजा।
 
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 7 गेंदों में 14 रन बनाए और वह वुड की गेंद पर गलत शॉट खेलकर एक बार फिर सस्ते में विकेट गंवा बैठे। फॉर्म में चल रहे तिलक वर्मा उस लय को कायम नहीं रख सके और रशीद की गेंद सीधे उनके स्टम्प पर लगी। इससे पहले मोहम्मद शमी ने 14 महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार वापसी की लेकिन वरुण चक्रवर्ती ने फिरकी का जादू बिखेरते हुए 5 विकेट लिए जिसकी मदद से भारत ने इंग्लैंड को 9 विकेट पर 171 रन पर रोक दिया।
 
बेन डकेट ( 28 गेंद में 51 रन) के आक्रामक अर्द्धशतक के बाद इंग्लैंड की टीम ने लय खो दी और सपाट विकेट पर चक्रवर्ती ने उसे एक के बाद एक झटके दिए। एक समय इंग्लैंड का स्कोर 1 विकेट पर 83 रन था, जो 8 विकेट पर 127 रन हो गया। लियाम लिविंगस्टोन ने 24 गेंद में 43 रन बनाकर टीम को 150 रन के पार पहुंचाया।
 
चक्रवर्ती ने टी20 क्रिकेट में दूसरी बार पारी के 5 विकेट लिए जब उन्होंने जोफ्रा आर्चर को गुगली पर बोल्ड किया। रवि बिश्नोई ने 4 ओवर में 46 रन देकर 1 विकेट लिए जबकि चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 24 रन देकर 5 विकेट चटकाए। अक्षर पटेल ने 3 ओवर में 19 रन देकर 1 विकेट लिया।
 
पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने पर इंग्लैंड ने अच्छी शुरुआत की। इस श्रृंखला में भारतीय स्पिनरों को खेल पाने में नाकाम रहे इंग्लैंड के लिए डकेट ने कुछ शानदार स्ट्रोक्स लगाए और टी20 क्रिकेट में दूसरा अर्द्धशतक पूरा किया। उन्होंने कप्तान जोस बटलर (22 गेंद में 24 रन ) के साथ 76 रनों की साझेदारी की। उन्होंने शमी को दूसरे ओवर में विकेटकीपर के सिर के ऊपर से स्कूप शॉट खेलकर चौका जड़ा।
 
इससे पहले शमी ने नवंबर 2023 में वनडे विश्व कप फाइनल के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की। अंतिम एकादश में एकमात्र विशेषज्ञ तेज गेंदबाज के रूप में अर्शदीप सिंह की जगह लेने वाले शमी ने पहला ओवर डाला। उन्होंने पहले स्पैल में 2 ओवर में 15 रन दिए और 19वें ओवर में वापसी करके 11 रन दिए। उन्होंने 140 किमी की रफ्तार से गेंद डालकर अपनी फिटनेस को लेकर चिंताओं को दूर किया। (भाषा)