शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India vs Bangladesh 1st test, day 3, stumps, india gave 515 runs target, bangladesh 4 wicket down till stumps
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शनिवार, 21 सितम्बर 2024 (16:56 IST)

IND vs BAN : भारत ने बांग्लादेश को 515 रन का लक्ष्य देने के बाद चार विकेट झटके

IND vs BAN : भारत ने बांग्लादेश को 515 रन का लक्ष्य देने के बाद चार विकेट झटके - India vs Bangladesh 1st test, day 3, stumps, india gave 515 runs target, bangladesh 4 wicket down till stumps
India vs Bangladesh 3rd Day Stumps : भारत ने दो मैचों की श्रृंखला के शुरुआती मुकाबले के तीसरे दिन शनिवार को जीत के लिए 515 रन का लक्ष्य देने के बाद खराब रोशनी के कारण खेल को जल्दी रोके जाने तक बांग्लादेश के 158 रन पर चार विकेट झटक लिए।
 
खराब रोशनी के कारण खेल को  रोका जाने के कुछ देर बाद अंपायरों ने स्टंप्स की घोषणा कर दी। इस समय कप्तान नजमुल हसन शंटो 51 और अनुभवी शाकिब अल हसन पांच रन बनाकर क्रीज मौजूद थे। बांग्लादेश अब भी जीत से 357 रन दूर है और दो दिन का खेल बचा हुआ है।


भारत के लिए दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन ने तीन और जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट लिये।
 
भारत ने इससे पहले चार विकेट पर 287 रन बना कर अपनी दूसरी पारी घोषित की। टीम के लिए शुभमन गिल ने नाबाद 119 जबकि ऋषभ पंत ने 109 रन का योगदान दिया।  (भाषा) 
ये भी पढ़ें
IND vs BAN : पंत, गिल के शतकों से भारत जीत की राह पर