गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. ind vs eng wrong program responsible for less sales of tickets says county chief
Written By
Last Modified: बर्मिंघम , मंगलवार, 31 जुलाई 2018 (10:59 IST)

IND vs ENG Test : टिकटों की कम बिक्री के लिए गलत कार्यक्रम जिम्मेदार : काउंटी प्रमुख

India vs England
बर्मिंघम। काउंटी क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी ने कहा कि भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट श्रृंखला के लिए टिकटों की बिक्री कम होने का कारण गलत कार्यक्रम है। एजबेस्टन टेस्ट के पहले दो दिन लगभग 10,000 सीटें खाली रहेंगी।


पहला टेस्ट मैच बुधवार को शुरू होगा जबकि तीसरा टेस्ट मैच ट्रेंटब्रिज में शनिवार को जबकि पांचवां टेस्ट मैच ओवल में शुक्रवार को शुरू होगा। काउंटी चाहती हैं कि टेस्ट मैच गुरुवार से शुरू हों।
 
भारत को पांचवें टेस्ट मैच के कुछ दिन बाद ही एशिया कप में खेलना है और इसलिए पांच मैचों की यह श्रृंखला छह सप्ताह में समेट दी गई। काउंटी के मुख्य कार्यकारी नील स्नोबॉल ने कहा, हम पर बुधवार को मैच शुरू किए जाने का प्रभाव पड़ा है। पहले और दूसरे दिन के टिकटों की उतनी बिक्री नहीं हो पाई जितनी हमें उम्मीद थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
INDvENG: विराट परेशान, ओपनिंग में राहुल या धवन; ऑलराउंडर पर भी है कंफ्युजन