शुक्रवार, 18 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. ICC T20 World Cup, Prime Minister Narendra Modi, Indian cricket team, Twenty20 World Cup
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 27 मार्च 2016 (23:44 IST)

पीएम मोदी ने टीम इंडिया को दी जीत की बधाई

ICC T20 World Cup
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आईसीसी टी-20 विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करने और टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में स्थान बनाने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को रविवार को बधाई दी।
मोदी ने टीम की जीत के बाद ट्वीट किया, क्या शानदार मैच रहा। टीम इंडिया पर गर्व है। विराट कोहली की शानदार पारी और महेन्द्र सिंह धोनी का अनुकरणीय नेतृत्व। टीम इंडिया ने इस जीत के साथ ही सेमीफाइनल में भी स्थान बना लिया जहां 31 मार्च को उसका मुकाबला वेस्टइंडीज से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा।
 
उल्लेखनीय है कि विराट कोहली की 82 रन की अविजित मैच विजयी पारी के दम पर भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को मोहाली में छह विकेट से हराया। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को इस मैच में 161 रन का लक्ष्य दिया जिसे मेजबान टीम ने 19.1 ओवर में ही हासिल कर लिया। (वार्ता)