1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. सुप्रीम कोर्ट में गांगुली, शाह और जयेश के पद पर बने रहने के मामले की सुनवाई अगले साल तक टली
Written By
Last Updated : बुधवार, 9 दिसंबर 2020 (18:49 IST)

सुप्रीम कोर्ट में गांगुली, शाह और जयेश के पद पर बने रहने के मामले की सुनवाई अगले साल तक टली

Supreme Court
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने क्रिकेट सुधार से संबंधित मामलों को लेकर राज्य क्रिकेट संघों की वादकालीन याचिकाओं का बुधवार को निपटारा कर दिया।
शीर्ष अदालत ने हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह और सह सचिव जयेश जॉर्ज के पद पर बने रहने से संबंधित याचिका पर सुनवाई अगले साल जनवरी तक के लिए टाल दिया गया। इनका कार्यकाल कुछ महीनों पहले खत्म हो चुका है।
 
बीसीसीआई ने न्यायालय में एक अर्जी दाखिल करके लोढ़ा समिति द्वारा बनाए गए संविधान में महत्वपूर्ण संशोधन की मांग की गई है। न्यायालय अब इस मामले में जनवरी के तीसरे सप्ताह में सुनवाई होगी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
इंग्लैंड की टीम 2 टेस्ट मैचों के लिए श्रीलंका का दौरा करेगी