बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Fast bowler RP Singh, Cricket Renunciation, Twitter
Written By
Last Updated : बुधवार, 5 सितम्बर 2018 (13:01 IST)

टी-20 विश्व कप में जीत के 'हीरो' तेज गेंदबाज ने लिया संन्‍यास, लिखी भावुक पोस्ट

टी-20 विश्व कप में जीत के 'हीरो' तेज गेंदबाज ने लिया संन्‍यास, लिखी भावुक पोस्ट - Fast bowler RP Singh, Cricket Renunciation, Twitter
2007 के टी-20 क्रिकेट विश्व कप में भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने मंगलवार को अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है।

बाएं हाथ के 32 वर्षीय तेज गेंदबाज सिंह ने ट्विटर के जरिए इसकी घोषणा की। आरपी सिंह ने ट्विटर पर उस लम्हे को याद किया जब उन्होंने 13 साल पहले 4 सितंबर के ही दिन 2005 में पहली बार भारतीय टीम की जर्सी पहनी थी।

आरपी ने 2007 में भारत की टी-20 विश्वकप जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस टूर्नामेंट में वे 12 विकेटों के साथ भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे थे।

6 साल का रहा क्रिकेट करियर : आरपी सिंह का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर लगभग छह साल का रहा। उन्होंने क्रिकेट के सभी तीन प्रारूप में 82 मैच खेले और 100 से अधिक विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने 14 टेस्ट में 40 विकेट, 58 वनडे में 69 विकेट और 10 टी-20 मैचों में 15 विकेट भी लिए। वर्ष 2011 के बाद आरपी को कभी भी टीम इंडिया में वापसी का मौका नहीं मिला। आरपी सिंह ने संन्यास की घोषणा के साथ एक भावुक पोस्ट लिखते हुए कहा कि 13 वर्ष पहले आज ही के दिन 4 सितंबर 2005 को मैंने पहली बार भारतीय जर्सी पहनी थी।