शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Dinesh Karthik and Hardik Pandya opened up after Rajkot T20I
Written By
Last Modified: शनिवार, 18 जून 2022 (15:43 IST)

राजकोट में फतह के बाद हार्दिक और कार्तिक के बीच हुई मजेदार बातचीत (Video)

राजकोट में फतह के बाद हार्दिक और कार्तिक के बीच हुई मजेदार बातचीत (Video) - Dinesh Karthik and Hardik Pandya opened up after Rajkot T20I
राजकोट:भारत के स्टार हरफनमौला हार्दिक पंड्या ने दिनेश कार्तिक की तारीफ करते हुए कहा है कि उनका टीम से बाहर होने के बाद इस तरह से शानदार वापसी करना टीम के भीतर और बाहर कइयों के लिये प्रेरणास्रोत है।

कार्तिक ने पहले टी20 अर्धशतक से भारत ने चौथे टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को 82 रन से हराकर श्रृंखला 2 . 2 से बराबर की।कार्तिक से बातचीत के दौरान हार्दिक ने अतीत में उनके साथ हुई चर्चा का जिक्र किया। उनकी बातचीत का यह वीडियो बीसीसीआई की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है।
हार्दिक ने कहा ,‘‘ मैं आपको यह बताना चाहता हूं कि आपने कइयों को उनके जीवन में नयी प्रेरणा दी है । मुझे याद है कि जब आप टीम से बाहर थे और आपसे मेरी बात हुई थी। कई लोगों ने आपका बोरिया बिस्तर बांध दिया था।’’भारत ने 13वें ओवर में चार विकेट 81 रन पर गंवा दिये थे जब कार्तिक और हार्दिक क्रीज पर आये। दोनों ने 65 रन की साझेदारी करके भारत को अच्छा स्कोर दिया।

हार्दिक ने कहा ,‘‘ मुझे पुरानी बातचीत याद है। आपने कहा था कि आपका लक्ष्य भारत के लिये फिर खेलना है और विश्व कप खेलना है। आपने कहा था कि इसके लिये मैं अपना सब कुछ लगा दूंगा और आपको इस तरह से वापसी करना प्रेरणास्पद है।’’उन्होंने कहा,‘‘ कई लोगों को आपसे नयी चीजें सीखने को मिलेंगी। शाबास मेरे भाई। आप पर गर्व है।’’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
देश भर के 75 शहरों का दौरा करेगी शतरंज ओलंपियाड की मशाल रिले, PM मोदी करेंगे उद्धाटन