गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Dhaka, cricket, Pakistan, Mohammad Ashraful
Written By
Last Modified: सोमवार, 13 अगस्त 2018 (17:53 IST)

प्रतिबंध खत्म होने के बाद अशरफुल की नजरें वापसी पर

प्रतिबंध खत्म होने के बाद अशरफुल की नजरें वापसी पर - Dhaka, cricket, Pakistan,  Mohammad Ashraful
ढाका। बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मोहम्मद अशरफुल ने कहा है कि मैच फिक्सिंग के लिए लगा 5 साल का प्रतिबंध समाप्त होने के बाद उनकी नजरें राष्ट्रीय टीम में वापसी पर टिकी हैं।
 
 
अशरफुल ने ब्रिटेन से कहा कि मैं काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं, क्योंकि मैं पिछले 5 साल से इस दिन का इंतजार कर रहा था। मैंने स्वयं से कहा कि जब 13 अगस्त 2018 आएगा तो मैं राष्ट्रीय टीम के लिए फिर उपलब्ध रहूंगा।
 
उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों में मैंने कभी महसूस नहीं किया कि मैं वापसी नहीं कर पाऊंगा। मेरे अंदर यह आत्मविश्वास कभी कम नहीं हुआ। मैंने हमेशा महसूस किया कि मैं वापसी करूंगा।
 
बांग्लादेश में 2013 में टी-20 टूर्नामेंट के दौरान मैच एवं स्पॉट फिक्सिंग के लिए अशरफुल पर जुर्माना और 8 साल का प्रतिबंध लगाया गया था जिसे अपील के बाद 5 साल कर दिया गया।
 
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने 2016 में उनके प्रतिबंध को आंशिक रूप से हटाते हुए उन्हें प्रथम श्रेणी  और लिस्ट 'ए' क्रिकेट खेलने की स्वीकृति दी लेकिन अंतरराष्ट्रीय और फ्रेंचाइजी आधारित लीग से  उनका प्रतिबंध जारी रहा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बार्सिलोना ने 13वीं बार जीता स्पेनिश सुपर कप