शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Desperate to play on the field: Ravichandran Ashwin
Written By
Last Updated : गुरुवार, 4 जून 2020 (21:28 IST)

मैदान पर उतरकर खेलने के लिए बेताब हूं: रविचंद्रन अश्विन

मैदान पर उतरकर खेलने के लिए बेताब हूं: रविचंद्रन अश्विन - Desperate to play on the field: Ravichandran Ashwin
मुंबई। कोरोना वायरस महामारी के कारण दो महीने से अधिक समय तक घर में रहने को मजबूर भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने गुरुवार को कहा कि वह अब असहज महसूस कर रहे हैं और मैदान पर उतरकर खेलने के लिए बेताब हैं। अन्य भारतीय क्रिकेटरों की तरह अश्विन भी इस घातक महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण 25 मार्च से अभ्यास नहीं कर पाए हैं। 
 
अश्विन ने सदगुरू के साथ ऑनलाइन बातचीत के दौरान कहा, ‘शुरुआत में मुझे लगा कि मैं ठीक हूं लेकिन अब मैं असहज हो रहा हूं, मैं मैदान पर उतरकर खेलना चाहता हूं या ऐसा ही कुछ करना चाहता हूं, घर के अंदर मैं असहज हो रहा हूं।’ बातचीत के दौरान अश्विन ने होस्ट की भूमिका निभाई और सदगुरू से कोविड-19 और अन्य मुद्दों पर कई सवाल पूछे। 35 साल के स्पिनर अश्विन चेन्नई में रहते हैं जहां अब तक खेल गतिविधियां दोबारा शुरू नहीं हुई हैं। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
बुमराह ने कहा, मलिंगा यॉर्कर फेंकने वाले दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज