मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Bumrah said, Malinga Yorker is the best bowler in the world
Written By
Last Updated : गुरुवार, 4 जून 2020 (21:36 IST)

बुमराह ने कहा, मलिंगा यॉर्कर फेंकने वाले दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज

Indian fast bowler
नई दिल्ली। भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने लसिथ मलिंगा को ‘यॉर्कर करने में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज’ करार देते हुए कहा कि श्रीलंका के इस अनुभवी तेज गेंदबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लंबे समय तक इस गेंद पर अपनी महारत का इस्तेमाल किया। 
 
बुमराह की इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने उनके हवाले से ट्वीट में कहा, ‘मलिंगा दुनिया में यॉर्कर के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं और उन्होंने इतने लंबे समय तक इसका इस्तेमाल अपने फायदे के लिए किया।’ 
 
आधुनिक क्रिकेट में यॉर्कर फेंकने वाले सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक माने जाने वाले 26 साल के इस भारतीय तेज गेंदबाज ने कहा कि अभी उन्हें अंदाजा नहीं है कि कोविड-19 महामारी के कारण ब्रेक के बाद जब वह पूर्ण ट्रेनिंग में वापसी करेंगे तो उनके शरीर पर कैसा असर पड़ेगा। 
 
उन्होंने कहा, ‘मैं हफ्ते में लगभग छह दिन ट्रेनिंग कर रहा हूं लेकिन मैंने लंबे समय से गेंदबाजी नहीं की है। इसलिए मुझे नहीं पता कि जब मैं ब्रेक के बाद पहली बार गेंदबाजी करूंगा तो शरीर पर इसका कैसा असर पड़ेगा।’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
राफेल नडाल 2020 यूएस ओपन के आयोजन को लेकर आशंकित