• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Deepak Chahar in fray to replace Jaspirt Bumrah suffers a stiff back
Written By
Last Modified: शनिवार, 8 अक्टूबर 2022 (13:06 IST)

बुमराह की जगह लेने में नंबर 1 की दौड़ में शामिल दीपक चाहर भी हुए चोटिल

बुमराह की जगह लेने में नंबर 1 की दौड़ में शामिल दीपक चाहर भी हुए चोटिल - Deepak Chahar in fray to replace Jaspirt Bumrah suffers a stiff back
नई दिल्ली: भारतीय वनडे टीम को करारा झटका लगा है क्योंकि लखनऊ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच से पहले हुए ट्रेनिंग सत्र के दौरान टखना मुड़ने के कारण सीनियर तेज गेंदबाज दीपक चाहर के बचे हुए दो मैचों में खेलने की संभावना नहीं है।

चाहर उस भारतीय टीम के अंतिम एकादश का हिस्सा नहीं थे जिसे शुरूआती मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नौ रन से हार का सामना करना पड़ा था।

चयन मामलों की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘‘दीपक का टखना मुड़ गया है लेकिन यह इतना गंभीर नहीं है। हालांकि कुछ दिन का आराम की सलाह दी जा सकती है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिये यह टीम प्रबंधन का फैसला होगा कि वे दीपक को खिलाने का जोखिम लेना चाहेंगे या नहीं क्योंकि वह टी20 विश्व कप के लिये स्टैंड बाई सूची में शामिल है। लेकिन अगर वहां जरूरत होगी तो यह प्राथमिकता होगी। ’’

अभी टी20 विश्व कप टीम में जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद शमी को लिया जा सकता है जो धीरे धीरे मैच फिट हो रहे हैं और उनके अगले तीन से चार दिनों में आस्ट्रेलिया रवाना होने की उम्मीद है।

दीपक चाहर और मोहम्मद शमी दोनों ही अतिरिक्त खिलाड़ियों की सूची में है लेकिन हाल के फॉर्म को देखते हुए दीपक चाहर की जसप्रीत बुमराह की जगह लेने की संभावना ज्यादा बन रही थी। इस खबर के बाद शमी के हक में फैसला हो सकता है।

चेतन सकारिया और मुकेश नेट गेंदबाज के तौर पर हुए शामिल

सूत्र ने कहा, ‘‘मोहम्मद शमी अगर फिट होते हैं तो वह पहली प्राथमिकता होगी। वह अगले हफ्ते टीम से जुड़ेंगे। ’’
मुकेश चौधरी और चेतन सकारिया बतौर नेट गेंदबाज टी20 टीम से जुड़ गये हैं। पिछले साल चेन्नई सुपर किंग्स की खोज रहे बायें हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी और सौराष्ट्र के चेतन सकारिया बतौर नेट गेंदबाज टी20 विश्व कप टीम से जुड़ चुके हैं।

सूत्र ने कहा, ‘‘मुकेश और चेतन कल टीम के साथ रवाना हुए। वे पर्थ चरण में टीम के साथ रहेंगे जहां भारत को दो अभ्यास मैच खेलने हैं। ’’

पर्थ में भारत के ट्रेनिंग कार्यक्रम के अनुसार उन्हें तीन दिन (आठ, नौ और 12 अक्टूबर को) तक पांच घंटे तक कड़ी ट्रेनिंग करनी है जबकि 10 और 13 अक्टूबर को दो टी20 अभ्यास मैच खेले जायेंगे।(भाषा)
ये भी पढ़ें
पाक के खिलाफ हार के बाद हरमनप्रीत बाहर, स्मृति मंधाना को मिली कप्तानी