मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. David Warner departs at a brisk thirty four could be curtains of his test career
Written By WD Sports Desk
Last Updated : गुरुवार, 4 जनवरी 2024 (13:23 IST)

डेविड वॉर्नर हु्ए 34 रनों पर ऑउट, हो सकती है टेस्ट की आखिरी पारी

34 रनों की पारी खेलकर डेविड वॉर्नर चले पवैलियन

david warner
  • 34 रनों पर चले डेविड वॉर्नर
  • पाक ने बनाए थे 313 रन
  • हो सकती है आखिरी टेस्ट पारी

AUSvsPAK डेविड वार्नर अपने विदाई टेस्ट मैच की पहली पारी में 34 रन बनाकर आउट हुए जबकि ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को यहां चाय के विश्राम तक दो विकेट पर 116 रन बनाए।

यह उनकी आखिरी टेस्ट पारी हो सकती है क्योंकि पाक बल्लेबाजी दूसरी  पारी में शायद ऑस्ट्रेलिया को लक्ष्य ना दे पाए। हालांकि अगर ऐसा नहीं होता है तो डेविड वॉर्नर को सिडनी में विजयी विदाई मिल सकती है।


बारिश के कारण चाय का विश्राम पहले लिया गया। पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 313 रन बनाए थे और इस तरह से ऑस्ट्रेलिया अभी उससे 197 रन पीछे है। खराब रोशनी और बारिश के कारण जब खेल रोका गया तब मार्नस लाबुशेन 23 और स्टीव स्मिथ 6 रन पर खेल रहे थे।

अपना 112वां और अंतिम टेस्ट मैच खेल रहे वार्नर को आगा सलमान की गेंद पर पहली स्लिप पर खड़े बाबर आजम ने कैच किया। ऑस्ट्रेलिया ने लंच तक एक विकेट पर 78 रन बनाए थे। इसके बाद उसने दूसरे सत्र में सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (47) का भी विकेट गंवाया जिन्होंने आमेर जमाल की गेंद पर विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान को कैच दिया।

वार्नर के पास अभी मैच की चौथी पारी में बल्लेबाजी करने का मौका रहेगा। जब वह 20 रन पर खेल रहे थे तब स्लिप में सैम अयूब ने उनका कैच छोड़ा था। वार्नर हालांकि इसका फायदा उठाकर बड़ा स्कोर नहीं बना पाए।


वार्नर ने सुबह 6 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई। उनकी पारी का आकर्षण हसन अली पर स्क्वायर ड्राइव से लगाया गया चौका था। इसके बाद उन्होंने हसन की एक और गेंद को स्लिप और गली के बीच से चार रन के लिए भेजा, लेकिन सलमान की उछाल लेती गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर पहली स्लिप में बाबर के हाथों में चली गई।
ये भी पढ़ें
जानिए क्यों सुनील गावस्कर भड़के दक्षिण अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर पर (Video)