गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. cricketer dies with bouncer
Written By
Last Updated :लाहौर , बुधवार, 16 अगस्त 2017 (15:45 IST)

बाउंसर लगने से क्रिकेटर की मौत

बाउंसर लगने से क्रिकेटर की मौत - cricketer dies with bouncer
लाहौर। पाकिस्तानी बल्लेबाज़ जुबैर अहमद की मर्दान में एक मैच के दौरान सिर पर बाउंसर लगने से मौत हो गई है। 
 
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार यह घटना 14 अगस्त की है। अहमद लिस्ट ए और ट्वंटी 20 टीम क्वेटा बीयर्स के लिए चार मैच खेल चुके हैं।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने ट्विटर पर यह सूचना दी। बोर्ड ने लिखा कि ज़ुबैर की दुखद मौत इस बात को याद दिलाती है कि सभी स्तर पर क्रिकेटरों के लिए हेलमेट पहनना जरूरी है। हमारी संवेदनाएं जुबैर के परिवार के साथ हैं।
 
हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वार्नर को भी जोश हेजलवुड का अभ्यास के दौरान एक बाउंसर लगा था। वहीं तीन वर्ष पहले आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिलीप ह्यूज की सिर पर बाउंसर लगने से मौत के बाद दुनियाभर में यह मुद्दा काफी गरमा गया था जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हेलमेट के नियमों और उसकी तकनीक में बदलाव किए गए हैं। (वार्ता)
 
ये भी पढ़ें
शारापोवा की वापसी, अमेरिकी ओपन के लिए मिला वाइल्ड कार्ड