शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cricket news, Anurag Thakur,BCCI president, Mini IPL
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 24 जून 2016 (18:10 IST)

बीसीसीआई अध्यक्ष ने दिए 'मिनी आईपीएल' के संकेत

बीसीसीआई अध्यक्ष ने दिए 'मिनी आईपीएल' के संकेत - Cricket news, Anurag Thakur,BCCI president, Mini IPL
धर्मशाला। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इस वर्ष सितंबर में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का मिनी विकल्प कराने पर विचार कर रहा है। यह टूर्नामेंट विदेश में आयोजित कराया जा सकता है।

बीसीसीआई का पहला सालाना सम्मेलन शुक्रवार को कार्यकारी समिति की बैठक के साथ समाप्त हो गया। इस चार दिवसीय सम्मेलन में भारतीय टीम के प्रमुख कोच, सितंबर में मिनी आईपीएल कराने और रणजी मैचों को तटस्थ स्थलों पर कराने सहित अहम निर्णय लिए गए हैं।
          
बीसीसीआई के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा कि मिनी अाईपीएल का प्रारूप, तारीखें जैसी विस्तृत जानकारी बाद में घोषित की जाएगी। इस टूर्नामेंट में भी आईपीएल की सभी आठों टीमें हिस्सा लेंगी। मिनी आईपीएल दो से तीन सप्ताह तक ही खेला जाएगा।

ठाकुर ने कार्यकारी समिति की बैठक के बाद कहा कि सितंबर में बीसीसीआई मिनी आईपीएल या विदेश में आईपीएल कराने पर विचार कर रहा है, जिसमें सभी आठ टीमें हिस्सा लेंगी। यह छोटा प्रारूप होगा इसलिए इसमें कम मैच होंगे। यह दो या तीन सप्ताह तक ही चलेगा।
 
मिनी आईपीएल चैंपियंस लीग ट्वंटी 20 के लिए तय समय में ही कराया जाएगा। चैंपियंस लीग में दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारत की घरेलू 20-20 चैंपियन टीमें हिस्सा लेती थीं लेकिन चैंपियंस लीग को अब समाप्त कर दिया गया है। इसका छठा और आखिरी सत्र 2014 में आयोजित किया गया था।
 
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में 21 से 24 जून तक इस चार दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया था। बीसीसीआई ने इस पहले क्रिकेट सम्मेलन में कई अहम निर्णय लिए हैं जिनमें भारतीय क्रिकेट टीम का प्रमुख कोच नियुक्त करना अहम है। गुरुवार को पूर्व कप्तान अनिल कुंबले को राष्ट्रीय टीम का कोच बनाया गया था, जिसकी घोषणा बीसीसीआई के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने की थी।
                   
बीसीसीआई सचिव अजय शिर्के ने बताया कि अन्य अहम निर्णयों में बोर्ड की तकनीकी समिति ने रणजी ट्रॉफी मैचों को तटस्थ स्थलों पर कराने को अनुमति दे दी। सम्मेलन के आखिरी दिन आयोजित की गई कार्यकारी समिति ने जूनियर समिति की भी कई सिफारिशों को मंजूरी दे दी है जिसके अंतर्गत अंडर 19 भारतीय टीम के क्रिकेटर केवल आईसीसी के अंडर 19 विश्वकप में भारत का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं। कोई भी क्रिकेटर जो अंडर 19 वर्ग में शामिल हो रहा है, वह अंडर 19 क्रिकेट के केवल दो सत्रों में ही खेल सकता है।
 
प्रीति टेस्ट क्रिकेट को लोकप्रिय बनाने के लिए बीसीसीआई आगामी सत्र में अलग से मार्केटिंग बजट का वितरण करेगा। बोर्ड तथा राज्य ईकाइयां एक साथ मिलकर टेस्ट क्रिकेट के प्रचार और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की मार्केटिंग के लिए काम करेगा। भारतीय बोर्ड क्रिकेट संघों के साथ अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी के लिए करार करेगा, जिसमें उनकी भूमिका, जिम्मेदारी और न्यूनतम मानक निर्धारित करने संबंधी बातें शामिल होंगी।
          
कार्यकारी समिति ने साथ ही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की जगह नई ट्वंटी 20 लीग को शुरू करने का भी निर्णय किया है। पहले सभी राज्य क्रिकेट टीमें अपने अपने जोन में इंटर जोनल लीग खेलेंगी। इसके अलावा कार्यकारी समिति ने मीडिया समिति के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए सालाना सत्र के लिए मीडिया एक्रिडिशन कार्ड जारी करने का निर्णय लिया है।
         
इसके अलावा बीसीसीआई राज्य संघों के लिए सालाना अवॉर्ड भी शुरू करेगा। यह अवॉर्ड सर्वश्रेष्ठ वेबसाइट, सर्वश्रेष्ठ फेसबुक पेज, सर्वश्रेष्ठ ट्‍विटर हैंडल, सर्वश्रेष्ठ इन्स्टाग्राम, सर्वश्रेष्ठ मीडिया सेवा, सर्वश्रेष्ठ मीडिया संचालन वर्ग में दिए जाएंगे। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
टीम इंडिया का कोच नहीं चुने जाने से रवि शास्त्री निराश