• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cricket, ICC, cricket bowler, Akila Dhananjay
Written By
Last Modified: बुधवार, 12 दिसंबर 2018 (13:36 IST)

आईसीसी ने गेंदबाजी एक्शन को लेकर अकीला धनंजय को किया निलंबित

आईसीसी ने गेंदबाजी एक्शन को लेकर अकीला धनंजय को किया निलंबित - Cricket, ICC, cricket bowler, Akila Dhananjay
कोलंबो। श्रीलंकाई ऑफ स्पिनर अकीला धनंजय को उनके अवैध गेंदबाजी एक्शन को लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में गेंदबाजी करने से निलंबित कर दिया है।
 
 
गत माह इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान पहले टेस्ट में उनके गेंदबाजी एक्शन पर संदेह व्यक्त किया गया था जिसे मेहमान टीम ने 211 रन से जीता था और सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर ली थी। 
 
ब्रिसबेन में 23 नवंबर को उनके गेंदबाजी एक्शन की समीक्षा की गई थी जिसमें उनकी गेंदें आईसीसी के तय मानकों से अलग थीं और गेंद डालते समय उनकी कोहनी 15 डिग्री से अधिक बाहर की ओर मुड़ रही थी। 
 
आईसीसी ने जारी बयान में इसे लेकर कहा, आईसीसी को स्वतंत्र जांच के बाद पता चला है कि श्रीलंका के ऑफ स्पिनर अकीला धनंजय का गेंदबाजी एक्शन अवैध है और उन्हें तुरंत प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से निलंबित किया जा रहा है। 
 
25 वर्षीय धनंजय पर लगाए गए इस निलंबन को सभी घरेलू क्रिकेट संघों को भी लागू करना होगा, हालांकि वह श्रीलंका में घरेलू क्रिकेट खेल सकेंगे लेकिन इसके लिए उन्हें श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड से अनुमति की जरूरत होगी। फरवरी में बांग्लादेश के खिलाफ पदार्पण करने के बाद से धनंजय ने श्रीलंका के लिए पांच टेस्ट खेले हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश : कैसे हैं 'कमल' का तिलिस्म तोड़ने वाले कमलनाथ...