• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. BCCI Virat and Company
Written By
Last Updated : सोमवार, 10 दिसंबर 2018 (19:54 IST)

विराट एंड कंपनी की जीत से उत्साहित क्रिकेट जगत, बीसीसीआई ने दी बधाई

विराट एंड कंपनी की जीत से उत्साहित क्रिकेट जगत, बीसीसीआई ने दी बधाई - BCCI Virat and Company
एडिलेड। भारतीय क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर पहले एडिलेड टेस्ट में रोमांचक जीत से न केवल प्रशंसक बल्कि पूरा क्रिकेट जगत प्रभावित है जिन्होंने विराट एंड कंपनी की तारीफों के पुल बांधना शुरू कर दिया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने विराट और टीम इंडिया को इस शानदार जीत के लिए बधाई दी है।
 
 
भारत ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड ओवल में अपना पहला टेस्ट 31 रनों से जीतकर 4 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। भारत की 10 वर्षों बाद ऑस्ट्रेलिया में यह पहली टेस्ट जीत है। इस जीत के बाद विराट कोहली पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं जिनकी अगुवाई में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट जीत दर्ज की है।
 
भारत की यह उपलब्धि इस मायने में भी बड़ी हो जाती है कि उसने ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड तीनों देशों में जीत एक ही कैलेंडर वर्ष 2018 में दर्ज की है। भारतीय टीम इसके साथ ही पहली ऐसी मेहमान टीम बन गई है जिसने एक कैलेंडर वर्ष में इन 3 देशों में टेस्ट जीत दर्ज की है।
 
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने विराट और पूरी भारतीय टीम को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा कि भारत की यह उपलब्धि इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि विराट और उनकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया में किसी टेस्ट सीरीज में पहला मैच जीतने का इतिहास बनाया है। ऑस्ट्रेलिया में भारत के 70 वर्षों के ज्यादा के इतिहास में कोई अन्य भारतीय टीम यह कारनामा नहीं कर सकी है। (वार्ता)