गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cricket Coach Murder
Written By
Last Modified: सोनीपत , मंगलवार, 17 अप्रैल 2018 (18:02 IST)

क्रिकेट कोच की गोली मारकर हत्या

Cricket Coach
सोनीपत। हरियाणा में सोनीपत के खरखौदा कस्बे में मंगलवार को अज्ञात मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने एक क्रिकेट कोच की गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार रोहतक जिले के गांव सुनारिया निवासी सुमित (38) प्रतापसिंह मैमोरियल स्कूल, खरखौदा में बतौर क्रिकेट कोच कार्यरत थे।

वह आज सुबह सांपला रोड स्थित क्रिकेट मैदान पर खिलाड़ियों को अभ्यास कराने के बाद स्कूटी से लौट रहे थे। स्कूटी को आकाश नाम का छात्र चला रहा था। कुछ दूरी पर जाने के बाद अज्ञात मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने उनकी स्कूटी रुकवा ली और सुमित पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई।

उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। खरखौदा के एसएचओ वजीरसिंह ने बताया कि सुमित को पांच गोलियां लगी थीं। तीन गोली उनकी छाती और एक-एक गोली उनके सिर तथा कमर में लगी थी। पुलिस को पुरानी रंजिश का मामला लग रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों का बहिष्कार करे भारत