गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Counterpart of Rahul Dravid VVS Laxman to put legs in his shoes
Written By
Last Updated : गुरुवार, 23 नवंबर 2023 (18:22 IST)

राहुल द्रविड़ के बाद आज वीवीएस लक्ष्मण संभालेंगे जिम्मेदारी, जल्द बन सकते हैं मुख्य कोच

राहुल द्रविड़ के बाद आज वीवीएस लक्ष्मण संभालेंगे जिम्मेदारी, जल्द बन सकते हैं मुख्य कोच - Counterpart of Rahul Dravid VVS Laxman to put legs in his shoes
राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के दौरान भारतीय टीम के प्रभारी हैं। यह श्रृंखला विश्व कप समाप्त होने के एक सप्ताह के भीतर शुरू हो रही है।विश्व कप के साथ मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का अनुबंध भी खत्म हो गया है और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के पास विकल्प है कि वह इस पूर्व भारतीय कप्तान से पुन: आवेदन का आग्रह करे क्योंकि बीसीसीआई को नियमों के अनुसार इस पद के लिए पुन: आवेदन मंगवाने होंगे।

सूत्रों के हवाले से यह खबर सामने आ रही है कि 51 वर्षीय द्रविड राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के रूप में बरकरार नहीं रहना चाहते हैं , उन्होंने अपने कार्यकाल के तहत काफी यात्रा की और लगातार दबाव  का सामना किया।संभावना है कि आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स जैसी टीमों को कोचिंग दे चुके द्रविड़ IPL 2024 लीग में वापसी कर सकते हैं जिसमें अब 10 टीम खेलती हैं।

विश्व कप के दौरान देश में 10 हजार किमी से अधिक की यात्रा के बाद द्रविड़ को आराम दिया जा सकता है।बीसीसीआई के सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘‘राहुल ने जब भी ब्रेक लिया है तो वीवीएस लक्ष्मण हमेशा प्रभारी रहे हैं और विश्व कप के तुरंत बाद होने वाली इस श्रृंखला में भी ऐसा ही जारी रहेगा।
।’’

अगर नए कोच के लिए आवेदन मंगवाए जाते हैं तो लक्ष्मण काफी मजबूत दावेदार होंगे क्योंकि बीसीसीआई ने एक प्रक्रिया तैयार की है जहां एनसीए के प्रभारी और सारी व्यवस्था की जानकारी रखने वाले व्यक्ति को भूमिका के लिए तैयार किया जाता है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 टीम में अधिकतर उन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जो वेस्टइंडीज और आयरलैंड के खिलाफ श्रृंखला के अलावा एशियाई खेलों की टीम का हिस्सा थे। रोहित शर्मा, विराट कोहली, लोकेश राहुल और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को ब्रेक दिए गए है जिससे कि वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली श्रृंखला के लिए तरोताजा हो सकें जहां भारत को तीन टी20, इतने ही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और दो टेस्ट खेलने हैं।आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच की टी20 श्रृंखला विशाखापत्तनम में आज 23 नवंबर से शुरु हो रही है।