भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत और दीप्ति ने टीम को जीत दिलाई
भारतीय पारी में कप्तान हरमनप्रीत ने 34 गेंदों पर 43 रन में 3 चौके और 2 छक्के लगाए। ओपनर स्मृति मंधाना ने 16 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 21, जेमिमा रोड्रिग्स ने 25 गेंदों पर 3 चौकों के सहारे 19 रन, दीप्ति शर्मा ने 16 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 16 रन, वेदा कृष्णामूर्ति ने 10 रन और तान्या भाटिया ने नाबाद 11 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से शबनम इस्माइल ने 26 रन पर 3 विकेट और नादिने डी क्लार्क ने 10 रन पर 2 विकेट लिए।
ALSO READ: मिताली राज और हरमनप्रीत के बीच खिताब की जंग
लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एकमात्र संघर्ष करने वाली बल्लेबाज मिग्नोन डू प्रीज रही जिन्होंने 43 गेंदों में 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 59 रन बनाकर मैच को अंत तक रोमांचक बनाए रखा। डू प्रीज ने आखिरी ओवर में राधा यादव की पहली गेंद पर छक्का मारा लेकिन राधा ने वापसी करते हुए चौथी गेंद पर डू प्रीज और 5 गेंद पर एन एमलाबा को आउट कर मेहमान टीम की पारी 119 रन पर समेट दी। दीप्ति ने 8 रन पर 3विकेट, शिखा पांडेय ने 18 रन पर 2 विकेट, पूनम यादव ने 25 रन पर 2 विकेट और राधा यादव ने 29 रन पर 2 विकेट लिए।