गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Bengaluru, India-Afghanistan Test Match
Written By
Last Modified: सोमवार, 15 जनवरी 2018 (23:10 IST)

बेंगलुरु में अपना पहला टेस्ट खेल सकता है अफगानिस्तान

बेंगलुरु में अपना पहला टेस्ट खेल सकता है अफगानिस्तान - Bengaluru, India-Afghanistan Test Match
नई दिल्ली। भारत और अफगानिस्तान के बीच पहला टेस्ट मैच बेंगलुरु में हो सकता है। बीसीसीआई और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड मंगलवार को यहां बैठक के बाद संयुक्त बयान जारी कर सकते हैं।
 
 
बेंगलुरु इस ऐतिहासिक मैच का स्थल हो सकता है। इस मैच के जून में खेले जाने की संभावना है। बीसीसीआई ने पिछले महीने घोषणा की थी कि वह अफगानिस्तान के पदार्पण टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा। 
 
अफगानिस्तान ने पिछले साल जून में आयरलैंड के साथ टेस्ट दर्जा हासिल किया था। इन दोनों के क्रिकेट बोर्ड इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के पूर्णकालिक सदस्य भी बने। (भाषा)
ये भी पढ़ें
यूपी दंगल की विजयी हैट्रिक, दिल्ली सुल्तान की लगातार तीसरी हार