शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. BCCI, office bearers, expenditur
Written By
Last Modified: गुरुवार, 17 अगस्त 2017 (20:15 IST)

बीसीसीआई पदाधिकारियों ने किए भारी खर्च

बीसीसीआई पदाधिकारियों ने किए भारी खर्च - BCCI, office bearers, expenditur
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति (सीओए) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी और कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी द्वारा वित्त वर्ष 2015-16, 2016-17 और इस साल अप्रैल से जून तक किए गए खर्चों पर सवाल खड़े किए हैं।
         
सीओए ने न्यायालय में पेश अपनी ताजी स्थिति रिपोर्ट में यह खुलासा किया है कि वित्त वर्ष और अप्रैल के बाद तीन माह में अमिताभ और अनिरुद्ध ने बोर्ड के कोष से क्रमश: एक करोड़ 56 लाख रुपए और एक करोड़ 71 लाख रुपए खर्च किए। 
       
सीओए द्वारा अदालत में प्रस्तुत पांचवीं रिपोर्ट में बीसीसीआई पदाधिकारियों द्वारा किए गए खर्चों का विवरण दिया गया है, जिसमें हवाई यात्रा, यात्रा एवं दैनिक भत्ता, विदेशी मुद्रा भत्ता और अन्य खर्चे शामिल हैं। 

कार्यवाहक सचिव अमिताभ ने बीसीसीआई से हवाई यात्राओं के लिए 65 लाख चार हजार रुपए और टीए/डीए भत्ते के लिए 42 लाख 25 हजार रुपए लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने विदेशी मुद्रा भत्ता तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बीसीसीआई के प्रतिनिधित्व के लिए 29 लाख 54 हजार रुपए भी लिए हैं।       
         
अमिताभ ने होटलों और अन्य स्थानों पर रहने के लिए कुल 13 लाख 51 हजार रुपए खर्च किए हैं, जबकि बीसीसीआई की सीमा तीन लाख 93 हजार रुपए तक है। इसके अलावा उन्होंने एक लाख 31 हजार रुपए अतिरिक्त लिए। हरियाणा निवासी अनिरुद्ध की हवाई यात्राओं का खर्चा 60 लाख 29 हजार रुपए और टीए/डीए में 75 लाख सात हजार रुपए का खर्च दिखाया गया है। (वार्ता)  
ये भी पढ़ें
बड़ा खुलासा! प्याज के बोरों में 'नशे' का कारोबार