शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. BCCI, Cricket Association of Bihar
Written By
Last Updated : सोमवार, 18 सितम्बर 2017 (20:31 IST)

बीसीसीआई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगा क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार

बीसीसीआई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगा क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार - BCCI, Cricket Association of Bihar
नई दिल्ली। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उसे राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता रणजी ट्रॉफी में खेलने से इनकार करने के कारण मंगलवार को उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगा।
            
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव आदित्य वर्मा ने सोमवार को कहा कि बिहार पिछले कई वर्षों से रणजी ट्रॉफी नहीं खेल पा रहा है, क्योंकि बीसीसीआई में बैठे शक्तिशाली लोग नहीं चाहते कि बिहार के खिलाड़ी आगे बढ़ें। 
 
उन्होंने कहा कि बिहार जैसे राज्य ने देश को सबसे बेहतरीन खिलाड़ी रमेश सक्सेना, रणधीर सिंह और सुब्रतो बनर्जी दिए हैं। आदित्य वर्मा ने कहा कि उच्चतम न्यायालय से अनुमति मिलने के बाद भी बीसीसीआई उन्हें खेलने नहीं की मंजूरी नहीं दे रहा है। बोर्ड की इस मनमानी को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 
               
उन्होंने साथ ही कहा, बीसीसीआई का यह सिद्धांत है कि वह क्रिकेट को कश्मीर से कन्याकुमारी तक खेलाए, लेकिन बीसीसीआई को चला रही प्रशासकों की समिति (सीओए) के अध्यक्ष विनोद राय नहीं चाहते कि बिहार, पूर्वोत्‍तर और पुड्डुचेरी के खिलाड़ी आगे बढ़े, लेकिन हम इस बार ठान कर बैठे हैं बिहार रणजी ट्रॉफी खेलकर रहेगा। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
इंदौर वनडे : 'समंदर' की नजर आसमान पर