शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ball Tempering, Fannie De Villiers, Newlands
Written By
Last Updated : मंगलवार, 27 मार्च 2018 (22:07 IST)

डिविलियर्स को हो गया था गेंद से छेड़खानी का शक

डिविलियर्स को हो गया था गेंद से छेड़खानी का शक - Ball Tempering, Fannie De Villiers, Newlands
केपटाउन। 24 बरस पहले फानी डिविलियर्स ने अपनी खतरनाक स्विंग गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की चूलें हिला दी थी और अब गेंद से छेड़खानी के मामले में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कलई खोलने वालों में से वह एक हैं। जनवरी 1994 में दक्षिण अफ्रीका की अनुभवहीन टीम पहली बार ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर थी और हार की कगार पर पहुंच गई थी जब ऑस्ट्रेलिया को दूसरा टेस्ट जीतने के लिए सिर्फ 116 रन की जरूरत थी।


अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे डिविलियर्स ने 43 रन देकर छह विकेट लिए और दक्षिण अफ्रीका ने पांच विकेट से चमत्कारिक जीत दर्ज की जबकि उस मैच में उन्हें फॉलोआन खेलना पड़ा था और शेन वॉर्न ने 12 विकेट लिए थे। 24 बरस बाद वही डिविलियर्स न्यूलैंड्स में टीवी कमेंटेटर की भूमिका में थे और उन्हें शक हो गया था कि हरीभरी पिच पर नई गेंद के साथ ऑस्ट्रेलिया को रिवर्स स्विंग कैसे मिल रही है।

डिविलियर्स ने ऑस्ट्रेलियाई रेडियो स्टेशन को बताया कि उन्होंने कैमरा दल को आगाह किया था जिसने कैमरन बेनक्रोफ्ट को पीले टेप के टुकड़े से गेंद को रगड़ते हुए रंगेहाथों पकड़ा। डिविलियर्स ने कहा, ‘हमने कैमरामैन से कहा कि देखें। वे लोग जरूर गेंद पर कुछ लगा रहे हैं। हरी भरी पिच पर इतनी जल्दी रिवर्स स्विंग नहीं मिलती। यह कोई पाकिस्तानी विकेट नहीं है कि हर सेंटीमीटर पर दरारें हो।' (भाषा)
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया ने एशेज के दौरान भी की गेंद से छेड़छाड़ : वान