शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Australia to tour Pakistan after 24 years
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 4 फ़रवरी 2022 (17:57 IST)

डूबते पाक क्रिकेट को ऑस्ट्रेलिया का सहारा, 24 साल बाद करेगा दौरा

डूबते पाक क्रिकेट को ऑस्ट्रेलिया का सहारा, 24 साल बाद करेगा दौरा - Australia to tour Pakistan after 24 years
मेलबोर्न: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलियाई पुरुष क्रिकेट टीम के 1998 के बाद पहली बार पाकिस्तान का दौरा करने की घोषणा की। वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा कि उसे उत्सुकता से खेली गई सीरीज की उम्मीद है।1998 के बाद यह पहला मौका है, जब ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा, “ हम इस बात की पुष्टि करते हुए खुश हैं कि ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम के पाकिस्तान दौरे को सीए बोर्ड द्वारा समर्थन दिया गया है।”

ऑस्ट्रेलिया के इस दौरे में तीन टेस्ट और तीन वनडे मैच के अलावा एक टी-20 मैच भी शामिल है। टेस्ट सीरीज मौजूदा आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का हिस्सा होगी, जबकि वनडे मैच आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा होंगे।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकले ने दौरे के बारे में कहा, “ मैं पीसीबी तथा पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलियाई दोनों सरकारों को 24 साल में पहली बार इस दौरे को सुनिश्चित करने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। यह एक ऐतिहासिक अवसर है और खेल के वैश्विक विकास और स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है। मैं दौरे की योजना में सहयोग के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन और खिलाड़ियों, कोचों, सहायक टीमों, कर्मचारियों और सुरक्षा विशेषज्ञों को भी धन्यवाद देना चाहता हूं। हम दो विश्व स्तरीय टीमों के बीच एक रोमांचक श्रृंखला की उम्मीद कर रहे हैं।”

पीसीबी के मुख्य कार्यकारी फैसल हसनैन ने कहा, “ हमें खुशी है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बोर्ड ने औपचारिक रूप से अपनी टीम के पांच हफ्ते के दौरे के शेड्यूल को मंजूरी दे दी है और पुष्टि की है कि उनके सर्वश्रेष्ठ उपलब्ध खिलाड़ी 24 साल में पहली बार पाकिस्तान का दौरा करेंगे। हम सच में पैट कमिंस और उनके खिलाड़ियों की मेजबानी करने के लिए उत्साहित हैं तथा एक प्रतिस्पर्धी श्रृंखला के लिए तत्पर हैं, जिसमें तीन टेस्ट, तीन वनडे और एक टी-20 मैच शामिल होगा। ”


हसनैन ने कहा, “ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड के खिलाफ घर पर एशेज सीरीज में मजबूत प्रदर्शन के साथ यहां पहुंचेगा। हमारी टीम उत्कृष्ट क्रिकेट खेल रही है। परिणामस्वरूप हमारे खिलाड़ियों ने आईसीसी पुरस्कार जीते हैं। यह एक उत्सुकता से खेली गई सीरीज होने वाली है, जिसे प्रशंसक पूरी तरह पसंद करेंगे और लंबे समय तक याद रखेंगे। ”
उल्लेखनीय है कि दौरे के मूल शेड्यूल में कुछ बदलाव किए गए हैं। संशोधित शेड्यूल के अनुसार रावलपिंडी में 29 मार्च से दो अप्रैल तक तीन वनडे मैच खेले जाएंगे, जबकि एकमात्र टी-20 मैच भी पांच अप्रैल को यहीं पर खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज का पहला मैच चार से आठ मार्च तक रावलपिंडी में, जबकि दूसरा मैच 12 से 16 मार्च तक कराची और तीसरा मैच 21 से 25 मार्च तक लाहौर में खेला जाएगा। दौरे के लिए आगामी कुछ दिनों टीमों की घोषणा होगी।

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने पिछले साल किया था दौरा रद्द

साल 2021 में न्यूजीलैंड ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए न्यूजीलैंड पुरुष क्रिकेट टीम का पाकिस्तान दौरा रद्द किया था।न्यूजीलैंड ने रावलपिंडी में पहला वनडे शुरू होने से कुछ देर पहले अपनी सरकार की सुरक्षा चेतावनी के कारण दौरा रद्द करने का फैसला किया था।

इसके बाद ईसीबी ने खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के शारीरिक और मानसिक हित को प्राथमिकता का हवाला देते हुए दौरे को रद्द करने की बात कही थी जो दौरों पर कोरोना और बायो-बबल (जैव सुरक्षित वातावरण) से बहुत तनाव में हैं।ऑस्ट्रेलिया का पाक का दौरा करना पाक क्रिकेट के लिए एक ऑक्सीजन के लिए काम कर सकता है।
ये भी पढ़ें
मैच प्रिव्यू: पांचवी बार Under 19 विश्वकप का खिताब जीतने उतरेगा भारत, सामने है इंग्लैंड