शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. asia cup 2018 ms dhoni is everybodys go to man in the team says ambati rayudu
Written By
Last Updated :दुबई , रविवार, 16 सितम्बर 2018 (17:32 IST)

एशिया कप : कोहली की जगह खेलेगा यह बल्लेबाज, धोनी से ले रहा है मार्गदर्शन

एशिया कप : कोहली की जगह खेलेगा यह बल्लेबाज, धोनी से ले रहा है मार्गदर्शन - asia cup 2018 ms dhoni is everybodys go to man in the team says ambati rayudu
दुबई। बल्लेबाज अंबाती रायुडू की नजरें प्रेरणा और मार्गदर्शन के लिए सदाबहार महेन्द्रसिंह धोनी पर टिकी हैं जबकि विराट कोहली की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम यहां एशिया कप की तैयारी कर रही है। भारतीय टीम कोहली के बिना यूएई पहुंची है जिन्हें काम के अधिक बोझ के कारण चयनकर्ताओं ने आराम दिया है।
 
 
रायुडू ने शनिवार के प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि बेशक उसकी (कोहली की) बड़ी कमी खलेगी और उसका नहीं होना टीम के लिए नुकसान है, हालांकि इसके बावजूद हमारी टीम में इतने स्तरीय खिलाड़ी हैं कि हम जीत दर्ज कर सकें। वह (धोनी) भारतीय कप्तान रहा है और हमेशा टीम के प्रत्येक सदस्य की मदद करता रहा है। उन्होंने कहा कि इस सत्र में मैं किस तरह उबरा उसमें उसने (धोनी ने) मेरी काफी मदद की।
 
विश्व कप में अब जब 1 साल से भी कम का समय बचा है, तब भारत का मध्यक्रम तय नहीं है और ऐसे में रायुडू जैसे खिलाड़ियों के लिए टीम में अपनी जगह पक्की करने का बेहतरीन मौका है। उन्होंने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो मैंने अब तक इस बारे में नहीं सोचा है और न ही इसे प्रतिस्पर्धा के तौर पर देख रहा हूं। यह खुद को दिखाने का मौका है और इन चीजों के बारे में सोचकर मैं अपने खेल पर अधिक दबाव नहीं बनाना चाहता।
 
चोट के कारण लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे 32 साल के रायुडू ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि कोई असल में विश्व कप के बारे में सोच रहा है। हम एशिया कप के लिए आए हैं और मुझे नहीं लगता कि कोई इसके (विश्व कप) बारे में सोच रहा है। भारत को टूर्नामेंट का अपना पहला मैच 18 सितंबर को हांगकांग के खिलाफ खेलना है जबकि इसके 1 दिन बाद टीम चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी।
 
रायुडू ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि यह नुकसान की स्थिति है। यह निश्चित तौर पर मुश्किल होगा और मुझे यकीन है कि हम पहले मैच से उबरकर दूसरे मैच में तरोताजा रहने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ संभव प्रयास करेंगे। इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से शानदार प्रदर्शन के बावजूद इंग्लैंड दौरे के सीमित ओवरों के चरण से चूकना निराशाजनक था। रायुडू अपने पहले प्रयास यो-यो टेस्ट में विफल रहे थे जिसके कारण उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं मिली थी।
 
अपने दूसरे प्रयास में यो-यो पास करने के बाद रायुडू को भारत 'ए' की ओर से त्रिकोणीय श्रृंखला में खेलने का मौका मिला जिसकी अन्य टीमें ऑस्ट्रेलिया 'ए' और दक्षिण अफ्रीका 'ए' थीं और वे  इस टूर्नामेंट में सफल भी रहे। उन्होंने बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया 'ए' के खिलाफ कम स्कोर वाले मैच में नाबाद 62 रनों की पारी खेली जिसके लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। दक्षिण अफ्रीका 'ए' के खिलाफ अलूर में उन्होंने 66 रन बनाए। (भाषा)