अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने असगर को वनडे टेस्ट और टी-20 कप्तानी से हटाया
काबुल:अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक जांच के बाद असगर अफगान को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में टीम के कप्तान पद से हटा दिया है। नयी व्यवस्था में हश्मतुल्लाह शाहिदी अब देश के नए टेस्ट और वनडे कप्तान होंगे।
बोर्ड ने कहा कि नए टी-20 कप्तान के बारे में फैसला जल्द ही लिया जाएगा। राशिद खान फॉर्मेट में उपकप्तान बने रहेंगे जबकि रहमत शाह टेस्ट और वनडे में उपकप्तान बने रहेंगे।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की जांच समिति द्वारा की गयी जांच के आधार पर असगर अफगान को कप्तानी से हटाने का फैसला लिया गया। जांच समिति का निष्कर्ष था कि गत मार्च में जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट में अफगानिस्तान को मिली हार में अफगान के टीम के कप्तान के रूप में लिए गए कुछ फैसले जिम्मेवार थे। हालांकि 33 वर्षीय अफगान ने दूसरे टेस्ट में शानदार 164 रन बनाये थे जिसके दम पर अफगानिस्तान ने दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज में बराबरी हासिल कर ली थी लेकिन पहले टेस्ट की हार टीम के लिए ज्यादा चर्चा का विषय रही थी।
साल 2018 में अफगानिस्तान टीम ने टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा था। बैंगलूरू में खेले गए इस टेस्ट में अफगानिस्तान महज दो दिन के भीतर ही भारत से हार गई थी। यही नहीं जिम्बाब्वे के विरूद्ध भी हाल ही में अबू धाबी में चल रही सीरीज के दौरान अफगानिस्तान दो दिन में दो बार टेस्ट हारने वाली टीम बनी।
हालांकि इस सीरीज का अगला टेस्ट जीतकर अफगानिस्तान ने अपनी पहली टेस्ट जीत का स्वाद चखा। तीन साल के भीतर ही पहला टेस्ट जीतना एक बड़ी उपलब्धि हैं लेकिन बोर्ड के कुछ फैसले और टीम के संयोजित तरीके से ना खेल पाने से टीम बहु राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मात खा जाती है।
टी-20 विश्वकप 2016 में वह लगभग हर टीम को टक्कर दे रही थी और अंत में वेस्टइंडीज को हराने में कामयाब हुई जिसने अंत में जाकर टूर्नामेंट जीता । वहीं वनडविश्वकप 2019 में भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका को भी इस टीम नाके चनो चबवा दिए थे वह बात अलग है कि टीम इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीत पाई। एशिया कप के मैच में वह भारत से एक मैच टाई भी करवा चुकी है।(वार्ता)