• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. ICC declares T20 & ODI world cup to be a 20 & 14 team tournament
Written By
Last Modified: मंगलवार, 1 जून 2021 (22:52 IST)

वनडे और टी -20 विश्वकप में होगी 14 और 20 टीमें, ICC ने इन बड़े फैसलों पर लगाई मुहर

वनडे और टी -20 विश्वकप में होगी 14 और 20 टीमें, ICC ने इन बड़े फैसलों पर लगाई मुहर - ICC declares T20 & ODI world cup to be a 20 & 14 team tournament
दुबई: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के आठ साल के अगले फ्यूचर टूर्स कार्यक्रम (एफटीपी) में टी20 विश्व कप हर दो साल में होगा जबकि 50 ओवरों के विश्व कप में 2027 से 14 टीमें भाग लेंगी। आईसीसी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
 
फिर से शुरु होगी चैंपियन्स ट्रॉफी 
 
अगले चक्र में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के चार सत्र और दो चैम्पियंस ट्रॉफी खेली जायेंगी।आठ टीमों की चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 और 2029 में खेली जायेगी।साल 2017 के बाद आईसीसी ने चैंपियन्स ट्रॉफी को आखिरी माना था। लेकिन इस पर पुनर्विचार कर इस टूर्नामेंट को फिर से शुरु करने का विचार है। आखिरी चैंपियन्स ट्रॉफी पाकिस्तान ने जीती थी।
 
आईसीसी ने बोर्ड की बैठक के बाद जारी विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ आईसीसी बोर्ड ने 2024 से 2031 तक के शेड्यूल की आज पुष्टि की जिसमें पुरूषों का क्रिकेट विश्व कप और टी20 विश्व कप खेला जायेगा और चैम्पियंस ट्रॉफी फिर से आयोजित होगी।’’
वनडे विश्वकप में 14 और टी-20 विश्वकप में 20 टीमों होंगी
 
इसमें कहा गया ,‘‘ पुरूषों के विश्व कप में 2027 और 2031 में 14 टीमें होंगी जबकि टी20 विश्व कप में 20 टीमें होंगी जबकि 2024, 2026, 2028 और 2030 में 55 मैच का टूर्नामेंट होगा ।’’वर्तमान में 50 ओवरों के विश्व कप में दस टीमें होती है। इस बार टी20 विश्व कप में 16 टीमें होंगी।
 
आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल्स 2025, 2027, 2029 और 2031 में खेले जायेंगे। आईसीसी महिला टूर्नामेंट का शेड्यूल पहले ही तय हो चुका है।’’
 
2003 विश्व कप का सुपर सिक्स फॉर्मेट लागू होगा
 
पुरूष विश्व कप में सात सात टीमों के दो समूह होंगे और शीर्ष तीन तीन टीमें सुपर सिक्स में पहुंचेंगी। इसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल होंगे ।यही प्रारूप 2003 विश्व कप में भी था। टी20 विश्व कप में पांच पांच के चार समूह होंगे। हर समूह से शीर्ष दो टीमें सुपर आठमें पहुंचेंगी जिसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल होंगे।
 
आईसीसी बोर्डने अगले चक्र में सभी पुरूष, महिला और अंडर 19 टूर्नामेंटों के मेजबान के निर्धारण की प्रक्रिया को भी मंजूरी दी। पुरूषों के टूर्नामेंटों के मेजबान का चयन सितंबर में होगा जबकि महिलाओं के टूर्नामेंट और टी20 टूर्नामेंटों के मेजबान नवंबर में चुने जायेंगे।(भाषा)
ये भी पढ़ें
ENGvsNZ: लॉर्ड्स का ऐतिहासिक मैदान क्रिकेट और दर्शकों का स्वागत करने के लिए तैयार