• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Announcement of increase of Rs 350 crore in sports budget, Khelo India gets the biggest share
Written By WD Sports Desk
Last Modified: रविवार, 2 फ़रवरी 2025 (09:57 IST)

खेल बजट में 350 करोड़ रूपए की बढ़ोतरी की घोषणा, ‘खेलो इंडिया’ को मिला सबसे बड़ा हिस्सा

खेल बजट में 350 करोड़ रूपए की बढ़ोतरी की घोषणा, ‘खेलो इंडिया’ को मिला सबसे बड़ा हिस्सा - Announcement of increase of Rs 350 crore in sports budget, Khelo India gets the biggest share
जमीनी स्तर पर प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की खोज और उन्हें प्रोत्साहित करने की सरकार की प्रमुख योजना ‘खेलो इंडिया’ को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा शनिवार को यहां पेश किए गए केंद्रीय बजट में सबसे ज्यादा फायदा हुआ। खेलों के लिए आवंटन में 351.98 करोड़ रूपए की भारी बढ़ोतरी की घोषणा की गई है जिसका सबसे बड़ा हिस्सा खेलो इंडिया कार्यक्रम को मिलेगा।
 
इस महत्वाकांक्षी योजना को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 1,000 करोड़ रूपए आवंटित किए गए हैं। यह 2024-25 के 800 करोड़ रूपए के अनुदान से 200 करोड़ रूपएअधिक है।
 
युवा मामले एवं खेल मंत्रालय को कुल मिलाकर 3,794.30 करोड़ रुपए आवंटित किए गए। यह रकम पिछले साल की तुलना में 351.98 करोड़ रूपए अधिक है।
 
खेल एवं युवा मामलों के मंत्री मनसुख मांडविया ने ‘एक्स’ पर इस बजट की तारीफ करते हुए लिखा, ‘‘ यह खेल के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के साथ खेलो इंडिया को बढ़ावा देगा और युवा-केंद्रित विकास पहलों का विस्तार करेगा। इससे खिलाड़ियों की अगली पीढ़ी सशक्त होगी।’’
 
  यह बढ़ोतरी इस बात को ध्यान में रखते हुए अधिक है कि अगले वर्ष ओलंपिक, राष्ट्रमंडल या एशियाई खेलों जैसा कोई बड़ा खेल आयोजन नहीं है।

राष्ट्रीय खेल महासंघों को सहायता के लिए निर्धारित राशि को भी 340 करोड़ रुपए से मामूली तौर पर बढ़ाकर 400 करोड़ रुपये कर दिया गया है।
 
भारत वर्तमान में 2036 ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए एक महत्वाकांक्षी बोली की तैयारी कर रहा है। भारत ने इसके लिए अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति को एक आशय पत्र प्रस्तुत किया है।
 
राष्ट्रीय शिविरों के संचालन और खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए साजो-सामान व्यवस्था के लिए नोडल निकाय भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के लिए आवंटन 815 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 830 करोड़ रुपये कर दिया गया।
 
साइ देश भर में स्टेडियमों के रखरखाव और उपयोग के लिए भी जिम्मेदार है।
 
राष्ट्रीय डोप परीक्षण प्रयोगशाला के लिए भी इसी तरह की बढ़ोतरी की घोषणा की गई है। उसे वित्तीय वर्ष में 23 करोड़ रुपये मिलेंगे जो 2024-25 के 18.70 करोड़ रुपये से अधिक है।
 
राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी का बजट 20.30 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 24.30 करोड़ रुपए कर दिया गया।
 
साल 1998 में गठित राष्ट्रीय खेल विकास कोष में 18 करोड़ रुपए का योगदान लगातार दूसरे वर्ष जारी रहेगा।  
 
सरकार ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहन के लिए अनुदान को 42.65 करोड़ रूपए से घटा कर 37 करोड़ रूपए करने का फैसला किया है।
 
इसी तरह की कटौती की घोषणा राष्ट्रीय युवा एवं किशोर विकास कार्यक्रम और युवा छात्रावास के कोष में भी की गयी है। बहुपक्षीय निकायों और युवा विनिमय कार्यक्रमों के लिए योगदान को हालांकि 11.70 करोड़ रूपए से बढ़ाकर 55 करोड़ रुपए कर दिया गया है।
 
जम्मू-कश्मीर में खेल सुविधाएं बढ़ाने के लिए 20 करोड़ रूपए के कोष को मंजूरी दी गई है, जो पिछले साल से 14 करोड़ रुपये ज्यादा है।
 
बढ़े हुए बजट का एक बड़ा हिस्सा राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) को दिया जाएगा। इसे 450 करोड़ रूपए मिलेंगे, जो पिछले वर्ष से 200 करोड़ रुपए अधिक है।
 
राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य ‘स्कूलों और कॉलेजों में युवाओं के चरित्र और व्यक्तित्व का विकास करना’ है।
 
यह एक ऐसी योजना है जो सामाजिक कार्य और सामुदायिक सेवा के माध्यम से युवाओं को आकार देने की दिशा में काम करती है।  (भाषा)