• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Allan Donald, Australian, coach
Written By
Last Modified: गुरुवार, 28 अप्रैल 2016 (19:02 IST)

द. अफ्रीका केे एलन डोनाल्ड बने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजी कोच

द. अफ्रीका केे  एलन डोनाल्ड बने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजी कोच - Allan Donald, Australian, coach
मेलबोर्न। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड को टीम का अगला गेंदबाजी कोच बनाए जाने की पुष्टि की है।
सीए ने गुरुवार को जारी एक बयान में कहा कि डोनाल्ड टीम के पिछले गेंदबाजी कोच क्रेग मैक्डरमॉट का स्थान लेंगे जिन्होंने हाल ही में भारत में संपन्न आईसीसी ट्वंटी-20 विश्व कप के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
 
उन्हें आगामी श्रीलंकाई दौरे के लिए अस्थायी तौर पर यह जिम्मेदारी दी गई है। 26 जुलाई से 9 सितंबर तक होने वाले श्रीलंकाई दौरे में ऑस्ट्रेलिया 3 टेस्ट, 5 वनडे और 2 ट्वंटी-20 मैच खेलेगी।
 
डोनाल्ड ने इस पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि मैं अपनी इस नई जिम्मेदारी को लेकर खासा उत्साहित हूं। मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी लेकिन जब टीम के कोच डैरेन लेहमैन ने मुझसे इस संबंध में बातचीत की तो मैंने तुरंत हामी भर दी। मैंने अपने करियर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कई मैच खेले हैं लेकिन अब टीम से बतौर गेंदबाजी कोच जुड़ना अलग अनुभव है।
 
अपने समय के धाकड़ गेंदबाज रहे 49 वर्षीय डोनाल्ड ने अपने करियर में 72 टेस्ट मैच खेलते हुए 330 विकेट लिए हैं। उन्होंने एकदिवसीय मैचों में भी 272 विकेट लिए हैं। वे इससे पहले इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीम से भी बतौर गेंदबाजी कोच जुड़े चुके हैं और इस समय आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाड़ियों को गेंदबाजी के गुर सिखा रहे हैं। 
 
ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच लेहमैन ने डोनाल्ड के टीम से जुड़ने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि डोनाल्ड अपने समय के दिग्गज गेंदबाज रहे हैं। उनका अपार अनुभव टीम के लिए काफी मददगार होगा। हमें उनके टीम से जुड़ने पर बेहद खुशी है।
 
उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्टार बल्लेबाज स्टुअर्ट लॉ को श्रीलंकाई दौरे के लिए बतौर बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
रूसी टेनिस सुंदरी शारापोवा ने ली थी मेलडोनियम की अधिक मात्रा