• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Maria Sharapova, star tennis player
Written By
Last Modified: गुरुवार, 28 अप्रैल 2016 (19:46 IST)

रूसी टेनिस सुंदरी शारापोवा ने ली थी मेलडोनियम की अधिक मात्रा

रूसी टेनिस सुंदरी शारापोवा ने ली थी मेलडोनियम की अधिक मात्रा - Maria Sharapova, star tennis player
मॉस्को। रूस के खेलमंत्री विताली मुत्को ने एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि पूर्व नंबर एक टेनिस स्टार मारिया शारापोवा ने प्रतिबंधित दवा मेलडोनियम का तय सीमा से अधिक मात्रा में सेवन किया था।
रूस की शारापोवा प्रतिबंधित दवा मेलडोनियम के सेवन की दोषी पाई गई थीं जिसका खुलासा उन्होंने खुद ही किया था और उसके बाद से वे अस्थायी प्रतिबंध झेल रही हैं। खेलमंत्री ने कहा कि माशा (शारापोवा) का मामला काफी उलझा हुआ है, क्योंकि उनके खून के नमूनों में मेलडोनियम की मात्रा तय सीमा से अधिक थी।
 
उन्होंने कहा कि माशा ने डॉक्टर की सलाह पर कई वर्षों तक इस दवा का सेवन किया है। मैं इस बात की घोषणा नहीं कर सकता हूं कि वे सजा से बचेंगी या नहीं? मैं बस चाहता हूं कि वे खेल में अपने स्तर को बनाए रखें। गौरतलब है कि मार्च में शारापोवा ने खुद यह बताया था कि ऑस्ट्रेलियन ओपन के दौरान वे डोप टेस्ट में विफल रही थीं। 
 
मेलडोनियम नामक इस ड्रग को वैश्विक डोपिंगरोधी एजेंसी (वाडा) ने 1 जनवरी 2016 से प्रतिबंधित कर दिया था। इसके बाद शारापोवा पर 12 मार्च तक अस्थायी रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया था। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
शुक्रवार को मुंबई-पंजाब के घरेलू मैचों का फैसला