शुक्रवार, 17 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. akash deep jaspreet bumrah helped to avoid follow on, virat gambhir celebration ind vs aus
Written By WD Sports Desk
Last Updated : मंगलवार, 17 दिसंबर 2024 (15:50 IST)

Gabba Test : आकाशदीप-जसप्रीत ने टाला फॉलो ऑन, विराट-गंभीर ने कुछ इस तरह मनाया जश्न

Gabba Test : आकाशदीप-जसप्रीत ने टाला फॉलो ऑन, विराट-गंभीर ने कुछ इस तरह मनाया जश्न - akash deep jaspreet bumrah helped to avoid follow on, virat gambhir celebration ind vs aus
India vs Australia Gabba Test Follow-On: भारतीय टीम को गाबा टेस्ट के चौथे दिन बस एक ही चीज से बचना था, वो था फॉलो ऑन, ऑस्ट्रेलिया ड्रा से बचने के लिए टीम इंडिया को फॉलो ऑन दे सकती थी लेकिन भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ फॉलो ऑन टालते हुए 9 विकेट पर 252 रन बना लिए। भारतीय टीम अभी भी आस्ट्रेलिया से 193 रन पीछे है लेकिन आकाश दीप (27) और जसप्रीत बुमराह (10) ने टीम को फॉलोआन के संकट से निकाल दिया। आकाशदीप (Akash Deep) की जमकर तारीफ़ की गई, उन्होंने अपनी पारी के दौरान धैर्य रखा और जहां जरुरत पड़ी वहां जोखिम भी उठाया।  

आकाशदीप ने आखिरी ओवर में जैसे ही पैट कमिंस (Pat Cummins) की गेंद पर चौका लगाया और टीम का स्कोर 245 तक पहुंचा वैसे ही फैंस और ड्रेसिंग रूम ने कुछ इस तरह जश्न मनाया जैसे टीम इंडिया ने यह मैच ही जीत लिया हो, आकाशदीप और जसप्रीत (Jaspreet Bumrah) ने एक तरह से फॉलोऑन का खतरा टाल कर इस हारते हुए मैच में जान फूंक दी है। फॉलो ऑन का खतरा टालने के बाद आकाशदीप भी रिलैक्स हुए और उन्होंने एक शानदार छक्का जड़ दिया, इसके बाद विराट कोहली (Virat Kohli) का रिएक्शन देखने लायक दे। 


इससे पहले रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 77 और केएल राहुल (KL Rahul) ने 84 रन बनाए। 
 
रविंद्र जडेजा ने आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का डटकर सामना करते हुए अर्धशतक लगाकर भारत को तीसरे क्रिकेट टेस्ट के वर्षाबाधित चौथे दिन Tea Break तक सात विकेट पर 201 रन तक पंहुचा दिया था।


 
इससे पहले अपने कल के स्कोर 4 विकेट पर 51 रन से आगे खेलते हुए भारतीय बल्लेबाजों ने जुझारूपन दिखाया और राहुल संकटमोचक साबित होते दिखे।

राहुल भाग्यशाली रहे जिन्हें दिन की पहली गेंद पर दूसरी स्लिप में स्मिथ से जीवनदान मिला जबकि पैट कमिंस गेंदबाज थे। उस समय राहुल 33 रन पर थे।

आस्ट्रेलिया ने उनके लिए तीन स्लिप और एक गली फील्डर लगाया था ताकि राहुल को गलती करने पर मजबूर कर सके। लेकिन राहुल ने ढीली गेंदों का इंतजार किया और कोई जोखिम नहीं उठाया।

कमिंस ने उन्हें आफ स्टम्प के बाहर भी गेंदें डाली जिन्हें या तो उन्होंने छोड़ दिया या रक्षात्मक खेला। ऐसा लग रहा था मानो वह चेतेश्वर पुजारा की बल्लेबाजी के वीडियो देखकर आये हैं कि आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को कैसे थकाना है ।
 
वहीं कप्तान रोहित शर्मा (10) एक बार फिर नाकाम रहे। उन्होंने आफ स्टम्प पर पड़ती कमिंस की गेंद पर बल्ला अड़ाया और विकेट के पीछे एलेक्स कारी ने उन्हें चपलता से चलता कर दिया।
 
तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड पिंडली में चोट के कारण मैदान से चले गए जिससे मेजबान टीम को एक गेंदबाज की कमी खली। हेजलवुड की चोट का स्कैन कराया जायेगा। वे गाबा टेस्ट से बाहर हो चुके हैं।