शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Afghanistan vs West Indies Test match
Written By
Last Updated : गुरुवार, 28 नवंबर 2019 (19:53 IST)

Afghanistan के रिकॉर्ड बनाने की उम्मीदों पर West Indies ने पानी फेरा, ब्रुक्स का शतक

Afghanistan के रिकॉर्ड बनाने की उम्मीदों पर West Indies ने पानी फेरा, ब्रुक्स का शतक - Afghanistan vs West Indies Test match
लखनऊ। अफगानिस्तान की टेस्ट क्रिकेट में रिकॉर्ड बनाने की उम्मीदों पर पानी फिरने जा रहा है क्योंकि वेस्टइंडीज के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के दूसरे ही दिन वह हार के कगार पर खड़ा नजर आ रहा है। वेस्टइंडीज को अभी से जीत की सुगंध भी मिल गई है।
 
वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शामराह ब्रुक्स (111) के शतकीय प्रहार के बाद रहकीम कार्नवाल (41 रन पर 3 विकेट) और रोस्टन चेज (10 रन पर 3 विकेट) के कातिलाना प्रदर्शन के आगे अफगानिस्तान के बल्लेबाजों के समर्पण कर दिया। दूसरी पारी में उसने 109 पर 7 विकेट गंवा दिए हैं।
अफगानिस्तान ने पहली पारी में 187 रन बनाए थे जबकि वेस्टइंडीज की पहली पारी 277 रनों पर सिमटी थी। अफगानिस्तान के पास दूसरी पारी में अब तक मात्र 19 रन की बढ़त है जबकि उसके पास मात्र 3 बल्लेबाज ही बचे हैं। 
 
अफगानिस्तान यदि यह टेस्ट मैच जीत लेता तो अपने शुरुआती टेस्ट में 4 में से 3 टेस्ट मैच जीतने का रिकॉर्ड बन जाता। भारत के खिलाफ 2018 में पहला टेस्ट हारने के बाद अफगानिस्तान ने आयरलैंड और बांग्लादेश को हराया था।
अफगानिस्तान की पहली पारी को तहस-नहस करने वाले 140 किलोग्राम वजन के ऑफ स्पिनर कार्निवाल का जादू आज भी सिर चढ़कर बोला। हालांकि इस बार उन्हे रोस्टन चेज का भरपूर साथ मिला। दोनों गेंदबाजों ने मेजबान बल्लेबाजी की बखिया उधेड़ते हुए ऐतिहासिक जीत की इबारत लिखनी शुरू कर दी। 
 
कार्निवाल ने दूसरी पारी में 3 विकेट लेकर मैच में अपने 10 विकेट पूरे कर लिए हैं। कार्निवाल ने पहली पारी में 7 विकेट लिए थे, जो उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। जावेद अहमदी (62) और इब्राहिम जरदान (23) की सलामी जोड़ी के अलावा नसीर जमाल (15) ही कुछ समय तक पिच पर टिक कर कैरिबियाई तूफान का सामना कर सके। अहमदी ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 93 गेंदे खेलकर 11 चौके लगाए।
 
इससे पहले वेस्टइंडीज ने अपने कल के स्कोर 2 विकेट पर 68 रन से आगे खेलना शुरू किया। करियर का तीसरा टेस्ट मैच खेल रहे शामराह ब्रुक्स ने संयम के साथ एक छोर पर टिक कर न सिर्फ अपना पहला शतक पूरा किया बल्कि सलामी बल्लेबाज जान कैंपबेल (55) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए महत्वपूर्ण 82 रन जोड़े। उन्हें आमिर हमजा ने बोल्ड किया। अपनी शतकीय पारी में ब्रुक्स ने 214 गेंद खेलकर 15 चौके और एक छक्का जड़ा।
 
इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज शेन डाउरिच (42) ने भी विरोधी खेमे को चुनौतीपूर्ण लक्ष्य देने में अहम योगदान दिया। अफगानिस्तान की तरफ से आमिर हमजा ने 74 रन पर 5 विकेट और कप्तान तथा लेग स्पिनर राशिद खान ने 114 रन पर 3 विकेट हासिल किए।   
ये भी पढ़ें
भई वाह! जिस थाने में बंद हुआ उसे सुर्खियों में ला दिया, मिली 4 स्टार रेटिंग