मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Afghanistan upsets Srilanka in the under 19 world cup
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 28 जनवरी 2022 (13:25 IST)

Under 19 WC में अफगानिस्तान का उलटफेर, रोमांचक मैच में लंका को 4 रनों से हराकर पहुंची सेमीफाइनल में

Under 19 WC में अफगानिस्तान का उलटफेर, रोमांचक मैच में लंका को 4 रनों से हराकर पहुंची सेमीफाइनल में - Afghanistan upsets Srilanka in the under 19 world cup
कूलिज (एंटीगा):अफगानिस्तान टीम एशिया की बढ़ती हुई टीमों में से एक है। पिछले 1 साल से तालिबान ने इस देश पर कब्जा जमाया है लेकिन क्रिकेट में यह देश अभी तक अपना जलवा दिखा रहा है।

सीनियर टीम भले ही टी-20 विश्वकप में कुछ खास ना कर पायी हो लेकिन कुछ मै करीब तक ले गई थी। अब जूनियर टीम ने अंडर 19 वनडे विश्वकप में एक उलटफेर किया है।

अफगानिस्तान ने श्रीलंका को चार रन से हराकर अंडर 19 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली जहां उसका सामना इंग्लैंड से होगा।गौरतलब है कि इंग्लैंड ने क्वार्टरफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 4 विकटों से हरा दिया था।

अगर इंग्लैंड को अफगानिस्तान सेमीफाइनल में हराने में कामयाब हो जाता है तो यह पहली बार होगा जब टीम अंडर 19 विश्वकप के फाइनल में प्रवेश करेगी।
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई अफगानिस्तान टीम 134 रन पर आउट हो गई। इसके बाद उसके गेंदबाजों ने हालांकि शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत की इबारत लिखी और श्रीलंका को 46 ओवर में 130 रन पर आउट कर दिया।  

श्रीलंका के कप्तान दुनिथ वेल्लालागे ने 61 गेंद में 34 रन बनाये और लग रहा था कि वे टीम को जीत तक ले जायेंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं।अब सेमीफाइनल में एक फरवरी को अफगानिस्तान का सामना इंग्लैंड से होगा।गौरतलब है कि इंग्लैंड ने क्वार्टरफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को  4 विकटों से हरा दिया था।

पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाजों नांगेयालिया खरोटे और बिलाल सैयदी ने अच्छी शुरूआत की लेकिन ट्राविन मैथ्यू ने सैयदी को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा। अगले ओवर में खरोटे भी अपना विकेट गंवा बैठे। अब्दुल हादी ने 37 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने की कोशिश की।


श्रीलंका के विंजुआ रंपुल ने सिर्फ दस रन देकर पांच विकेट लिये।श्रीलंका की शुरूआत अच्छी नहीं रही और पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज सादिशा राजपक्षे आउट हो गए । उसके बाद शेवोन डेनियल को भी दो के स्कोर पर बिलाल सामी ने बोल्ड कर दिया।

शीर्ष और मध्यक्रम की नाकामी के बाद कप्तान वेल्लालागे और राविन डिसिल्वा ने आठवें विकेट के लिये अच्छी साझेदारी की और स्कोर 43 रन से 112 रन तक ले गए।

ऐसे में खरोटे ने वेल्लालागे का अहम विकेट लिया जबकि नावेद ने डिसिल्वा को आउट किया । श्रीलंका के चार बल्लेबाज रन आउट हुए जिसका उसे खामियाजा भुगतना पड़ा।

वहीं भारतीय टीम की बात करें तो यश धुल की अगुवाई में खेल रही टीम ने अपने सारे लीग मैच जीतकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया है। टीम ने दक्षिण अफ्रीका, आयरलैंड और युगांडा पर बड़ी जीत दर्ज की है।

29 जनवरी को भारतीय टीम अपना क्वार्टरफाइनल मुकाबला बांग्लादेश से खेलेगी। बांग्लादेश से भारतीय टीम हाल ही में अंडर 19 एशिया कप में जीती थी लेकिन उसने जेहन में पिछले अंडर 19 विश्वकप की खिताबी हार का बदला लेना जरूर होगा।

अगर भारतीय टीम बांग्लादेश को हरा देती है तो फिर यह भी हो सकता है कि सेमीफाइनल में उसका मुकबला पाकिस्तान से हो। लेकिन उसके लिए पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा।