मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Afghanistan cricket team, Rahmat Shah
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 24 मार्च 2017 (19:55 IST)

रहमत के शतक से अफगानिस्तान ने जीती सीरीज

रहमत के शतक से अफगानिस्तान ने जीती सीरीज - Afghanistan cricket team, Rahmat Shah
ग्रेटर नोएडा। रहमत शाह (नाबाद 108) के शानदार शतक से अफगानिस्तान ने आयरलैंड को 5वें वनडे में शुक्रवार को 8 गेंद शेष रहते 7 विकेट से हराकर 5 मैचों की सीरीज 3-2 से जीत ली।
 
अफगानिस्तान ने सीरीज के पहले 2 मैच जीते लेकिन फिर अगले 2 मैच गंवा भी दिए। अफगानिस्तान ने इसके बाद 5वें वनडे में शानदार वापसी करते हुए जीत हासिल कर ली। अफगानिस्तान ने इस तरह आयरलैंड से 3 ट्वंटी-20 मैचों की सीरीज 3-0 से जीतने के बाद वनडे सीरीज पर 3-2 से कब्जा कर लिया।
 
ग्रेटर नोएडा स्पोटर्स कॉम्पलेक्स मैदान में खेले गए इस मुकाबले में आयरलैंड ने ओपनर पॉल स्टर्लिंग (51) के अर्द्धशतक से 48.1 ओवरों में 229 रन बनाए। एड जॉयेस ने 42, कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड ने 34 और नीएल ओ ब्रायन ने 34 रन का योगदान दिया। राशिद खान ने 29 रनों पर 4 विकेट और फरीद अहमद ने 65 रनों पर 3 विकेट लिए।
 
अफगानिस्तान ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने 3 विकेट 98 रन तक गंवा दिए थे लेकिन रहमत और शमीउल्ला शेनवारी ने चौथे विकेट के लिए 24 ओवर में 133 रन की अविजित साझेदारी कर अफगानिस्तान को सीरीज जीत दिला दी। रहमत ने 128 गेंदों पर नाबाद 108 रनों में 10 चौके और 1 छक्का लगाया। 23 वर्षीय रहमत का यह दूसरा वनडे शतक था। उन्होंने छक्का मारकर मैच समाप्त किया। शेनवारी ने 77 गेंदों पर नाबाद 62 रन में 5 चौके और 1 छक्का लगाया। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
सीके खन्ना बन सकते हैं बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष