शुक्रवार, 18 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: चेन्नई , गुरुवार, 19 मई 2011 (13:10 IST)

15वें ओवर के बाद मैच गंवाया-पार्थिव

आईपीएल
आईपीएल के चौथे सत्र में पहली बार खेल रही कोच्चि टस्कर्स केरल को यहां चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों 11 रनों से मिली हार से निराश कप्तान पार्थिव पटेल ने कहा कि टीम ने अच्छी शुरुआत की लेकिन 15वें ओवर के बाद मैच बचाने में टीम कामयाब नहीं हो सकी।

उन्होंने कहा कि शुरुआती 10 ओवरों से लेकर 14वें ओवर तक मैच हमारे पाले में था लेकिन 15वें ओवर तक आते आते हमारी पकड़ मैच से ढीली हो गई और हम मैच जीतने में कामयाब नहीं हो सके। मुझे लगता है कि हम दो ओवर पीछे चल रहे थे जिसका हमें नुकसान हुआ। हालांकि यह पिच खेलने के लिहाज से काफी अच्छी है।

बुधवार को यहां दोनों टीमों के बीच खेले गए मैच में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोच्चि को 153 रन का टारगेट दिया था जिसके सामने वह 141 बनाकर महज 11 रनों के मामूली से फ्साले से यह मैच गंवा बैठे। खराब प्रदर्शन करते हुए टीम के कप्तान पार्थिव ने महज छह रन ही जोड़े। इतना ही नहीं कोच्चि का इस हार के साथ लीग में सफर भी समाप्त हो गया।

श्रीलंकाई खिलाडी माहेला जयवर्धने के स्वदेश लौटने के बाद से कप्तानी की कमान संभाल रहे पार्थिव ने कहा कि नई टीम होने के बावजूद हमने लीग के छह मैच जीते हैं। हमारी टीम में कोई बड़ा खिलाड़ी नहीं है, लेकिन फिर भी टीम के बाकी खिलाड़ियों ने बढ़िया योगदान दिया।

पार्थिव ने कहा कि मुझे लगा था कि 150 का स्कोर बढ़िया है और हम इसका आसानी से पीछा कर सकते हैं। हमारे गेंदबाजों ने बढ़िया प्रदर्शन करते हुए चेन्नई के बल्लेबाजों को रोकने का प्रयास किया। हमारी रणनीति थी कि हम अपने विकेट बचाकर टारगेट को पार करने के लिए अंत तक खेल में बने रहेंगे। (वार्ता)