Last Modified: कोलकाता ,
शनिवार, 24 मई 2014 (00:59 IST)
हार के लिए बेंगलुरु की फार्म जिम्मेदार : विराट
FILE
कोलकाता। आईपीएल टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद निराश दिख रहे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने इस हश्र के लिए टीम की गैर निरंतर फार्म को जिम्मेदार ठहराया है।
कोलकाता के हाथों 30 रन से पराजित होने के बाद टूर्नामेंट के प्लेआफ की होड़ से बाहर हुई बेंगलुरु के कप्तान ने कहा हमनें अहम मौकों पर निरंतर प्रर्दशन नहीं किया। मैंने पहले भी यह कहा था कि अहम मौकों पर हमारी टीम अच्छा प्रर्दशन नहीं कर सकी। हमने महत्वपूर्ण मौकों पर संयंम से नहीं खेला।
बेंगलुरु के कप्तान ने कहा कि कोलकाता के बल्लेबाजों ने शुरुआती ही नहीं बल्कि बाद के ओवरों में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया जिसका उसे फायदा मिला। जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे तो शुरूआती 10 ओवरों तक सब ठीक था लेकिन बाद में हमारे विकेट गिरते चले गए और रन गति धीमी हो गई। हमें इस क्षेत्र में काम करना होगा। इसी के कारण इस टूर्नामेंट में हमें नुकसान उठाना पड़ा है। (वार्ता)