1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

श्रीलंका जीत की हैट्रिक के साथ फाइनल में

आइडिया कप
उपुल तरंगा (नाबाद 118) और माहेला जयवर्धने (108) के शानदार शतकीय प्रहारों से श्रीलंका ने अपना जबर्दस्त प्रदर्शन बरकरार रखते हुए बांग्लादेश को नौ विकेट से रौंदकर त्रिकोणीय एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक बनाने के साथ ही फाइनल में प्रवेश कर लिया।

श्रीलंका ने इससे पहले अपने शुरुआती दो मैचों में बांग्लादेश और भारत को आसानी से शिकस्त दी थी और उसकी तीसरे मैच की जीत तो पहले से भी कहीं ज्यादा एकतरफा रही। बांग्लादेश ने हालाँकि नौ विकेट पर 249 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था लेकिन जयवर्धने और तरंगा के पराक्रम के आगे यह स्कोर बौना साबित हो गया।

ओपनर की भूमिका में उतरे जयवर्धने और तरंगा के शानदार शतकों से श्रीलंका ने 42.5 ओवर में मात्र एक विकेट के नुकसान पर 252 रन पर बनाकर एकतरफा जीत हासिल कर ली। अपनी लगातार तीसरी हार के साथ ही बांग्लादेश के फाइनल में पहुँचने की संभावना लगभग खत्म हो गई।

बांग्लादेश को अपने आखिरी लीग मैच में 11 जनवरी को भारत के साथ खेलना है जबकि इससे पहले दस जनवरी को भारत का श्रीलंका के साथ मुकाबला होना है। यदि भारत उस दिन श्रीलंका को हरा देता है तो फिर आखिरी लीग मैच औपचारिकता मात्र रह जाएगा।

जयवर्धने ने अपना 12 वाँ एकदिवसीय शतक जबकि तरंगा ने अपना आठवाँ एकदिवसीय शतक बनाया। इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेल रहे जयवर्धने ने फार्म में शानदार वापसी करते हुए 117 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 108 रन बनाए। तंरगा ने 126 गेंदों में 18 चौकों की मदद से नाबाद 118 रन बनाए।

जयवर्धने और तरंगा ने पहले विकेट के लिए 37.5 ओवर में 215 रन की मैच विजयी साझेदारी कर बांग्लादेश की चुनौती को ध्वस्त कर दिया। जयवर्धने नईम इस्लाम की गेंद पर मुशफकीर रहीम के हाथों कैच आउट हुए। लेकिन इससे पहले उन्होंने अपने 315 वें मैच में अपना 12 वाँ एकदिवसीय शतक बना लिया।

जयवर्धने के आउट होने के तुरंत बाद ही तरंगा ने अपने 90वें मैच में अपना आठवाँ एकदिवसीय शतक पूरा कर लिया। तरंगा और कप्तान कुमार संगकारा ने फिर इसके बाद दूसरे विकेट के लिए 37 रन की अविजित साझेदारी कर श्रीलंका को जीत की मंजिल पर पहुँचा दिया। तरंगा ने टीम के लिए विजयी चौका मारा। संगकारा 14 गेंदों में दो चौकों की मदद से 17 रन बनाकर नाबाद रहे।

इससे पहले कप्तान शकीब अल हसन (47), इमरूल कयास (42), रकीबल हसन (43) की उपयोगी पारियों की बदौलत बंगलादेश ने नौ विके ट पर 249 रन का स्कोर खड़ा किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश टीम की शुरुआत अच्छी रही और उसके ओपनर तमीम इकबाल (21) और कयास ने 44 रन की साझेदारी की।

इकबाल थोड़े ज्यादा आक्रामक शाट खेलते हुए तेजी से 22 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 21 रन बनाए। जब टीम का स्कोर 44 रन था तभी स्पिनर सूरज रनदीव ने इकबाल को पगबाधा आउट कर दिया। इसके कुछ देर बाद ही मोहम्मद अशरफुल 13 के योग पर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रनआउट हो गए।

जल्द ही बांग्लादेश को कयास के रूप में 88 के योग पर तीसरा झटका लग गया। अच्छी लय में खेल रहे कयास ने 54 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद स 42 रन बनाए। उन्हें तुषारा परेरा ने पगबाधा कर दिया। लेकिन इसके बाद रकीबुल और शकीबल के बीच चौथे विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी हुई। इन दोनों बल्लेबाजों ने टीम का स्कोर 150 के पार पहुँचाया। रकीबल ने 71 गेंदों में दो चौके की मदद से 43 रन की धैर्यपूर्ण पारी खेली। वह 165 रन के कुल स्कोर पर आउट हुए।

कप्तान शकीबल ने मुशफकीर रहीम (32) के साथ पाँचवें विकेट के लिए 34 रन की तेज साझेदारी कर टीम का 200 के करीब पहुँचाया। इसी स्कोर पर शकीबल 75 गेंदों में एक चौके की मदद से 47 रन बनाकर आउट हुए। वह तीन रन से अपने अर्धशतक से चूक गए।

इसके बाद लगातार अंतराल पर बांग्लादेश ए विकेट गिरता रहे। रहीम और महमुदुल्ला (24) ने कुछ अच्छे हाथ दिखाते हुए टीम को 249 रन तक पहुँचाया। रहीम ने 22 गेंदों में दो चौकों की मदद से 32 रन बनाए जबकि महमुदुल्ला 24 गेंदों में दो चौके की मदद से 24 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका की तरफ से तेज गेंदबाज नुवान कुलशेखरा, रनदीव और परेरा ने दो-दो विकेट लिए। एक विकेट तुषारा को मिला। (वार्ता)